राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशलः घर पहुंचने की जिद ने छोटे कदमों से नाप दी 400 किमी. की दूरी...फिर भी मंजिल अभी दूर - जोधपुर से कोटा पहुंचे मजदूर

मध्य प्रदेश के मजदूर परिवार का एक कुनबा जोधपुर से 400 किलोमीटर की यात्रा करते हुए कोटा पहुंचा है. जिनमें 2 महिलाएं सहित 15 लोग है. सबसे बड़ी बात इसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र महज 3 साल से लेकर 5 साल तक की है.

कोटा न्यूज, लॉकडाउन, KOTA NEWS, LOCKDOWN
छोटे-छोटे बच्चों ने 400 किलोमीटर पैदल यात्रा कर जोधपुर से पहुंचे कोटा

By

Published : May 15, 2020, 12:15 PM IST

कोटा. पूरे देश में लॉकडाउन लगने के कारण आमजन दूसरे राज्यों में फंसे हुए है. इनमें मजदूर वर्ग का एक बड़ा तबका भी शामिल है, हालांकि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बसों और ट्रेनों से लोगों को एयरलिफ्ट करवाया जा रहा है. लेकिन अभी भी हजारों की संख्या में मजदूर वर्ग पैदल ही अपने घरों की तरफ कूच कर रहे है.

छोटे-छोटे बच्चों ने 400 किलोमीटर पैदल यात्रा कर जोधपुर से पहुंचे कोटा

इसी कड़ी में एक मजदूर परिवार का कुनबा जोधपुर से 400 किलोमीटर की यात्रा करते हुए कोटा पहुंचा है. जिनमें 2 महिलाएं सहित 15 लोग है. सबसे बड़ी बात इसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है, जिनकी उम्र महज 3 साल से लेकर 5 साल तक की है. शहर से पैदल जा रहे मजदूरों को जिला प्रशासन कलेक्ट्रेट लेकर गाया, जहां पर उनकी पहले तो स्क्रीनिंग की गई इसके साथ ही उन्हें बोरखंडी स्थित सरकारी स्कूल में ले जाया गया. जहां पर मजदूरों को रुकवाया गया.

पढ़ेंःजयपुर से 1200 से अधिक श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन हुई यूपी रवाना

बता दें, कि मजदूर परिवार के लोगों ने कहा, कि वे अपने साथ राशन की सामग्री भी लेकर चले थे, क्योंकि रास्ते में कहीं भोजन नहीं मिले तो वह बनाकर खा लें. हालांकि कुछ जगह पर खाना उन्हें मिला, लेकिन जहां नहीं मिलता था वहां पर भी खुद बना भी लेते थे. वह अपने साथ सामान भी ले कर जा रहे हैं. हालांकि कोटा जिला प्रशासन ने इन सभी मजदूरों को कोटा में ही रुकवा दिया है.

थक जाते है बच्चे...

थक जाते हैं बच्चे...

इन्हीं में से एक महिला ने बताया, कि उनका एक छोटा बच्चा है. छोटे बच्चे चल नहीं पाते और काफी परेशान हो जाते थे. ऐसे में दिन में करीब 18 से 20 किलोमीटर ही हम चल पाए, जिसमें भी दो बार हमें खाना बनाने के लिए रुकना पड़ा है. महिलाओं का कहना था, कि बच्चों को किस तरह से हम पैदल लेकर आए हैं, यह हम ही जानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details