कोटा.शहर के मकबरा थाने में उस समय एक अजीब घटनाक्रम हो गया. जब थाने पर आया हुआ एक परिवादी सीआई के सामने कुर्सी पर जैसे ही बैठा अचानक गश खाकर नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. अचानक हुए इस घटनाक्रम से मकबरा थाने में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस परिवादी को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक रियाजुल हुसैन उर्फ राजू हुसैन है, जो कि बंजारा कॉलोनी किशोरपुरा के रहने वाले हैं.
मकबरा थाना सीआई रणजीत सिंह ने बताया, रंगरेज सेवा समिति के दो पक्षों में सामूहिक विवाह सम्मेलन के हिसाब-किताब को लेकर विवाद चल रहा था. इस संबंध में उन्होंने शहर पुलिस अधीक्षक को एक परिवाद दिया था, जिसकी जांच मकबरा थाना एसएचओ कर रहे हैं. इस संबंध में ही दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया था, जिसमें रियाजुल हुसैन उर्फ राजू हुसैन, सैयद अब्दुल अजीज, अब्दुल शकूर और रफीक शामिल थे. इन लोगों के पहुंचने के बाद जैसे ही परिवादी रियाजुल उर्फ राजू हुसैन सीआई के सामने कुर्सी पर बैठा था, जो अचानक गश खाकर नीचे गिर पड़ा. उसको थाने की गाड़ी से ही एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां पर थोड़ी देर सीपीआर के रूम में उसका इलाज भी किया गया.