कोटा.जिले के रामगंजमंडी इलाके में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के मामले (Gang Rape in Kota) में गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने सोमवार देर रात छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में सभी कोटा निवासी हैं. जिनमें पांच युवक और एक महिला शामिल है. एसआईटी ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी अनुसंधान आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
14 सितंबर को रामगंजमंडी थाने में एक व्यक्ति ने अपनी 16 वर्षीय बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था. रिपोर्ट में उसने बताया था कि वह सुबह स्कूल पढ़ने गई थी, लेकिन स्कूल नहीं पहुंची. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग को कोटा से दस्तयाब किया था. नाबालिग ने पुलिस को बताया कुछ लड़कों उसको अलग-अलग जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ें:विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म के सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, पति के सामने हुआ था पत्नी का रेप
ये आरोपी गिरफ्तार: एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में एक महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कोटा के गुमानपुरा थाना के हरिजन मोहल्ला निवासी सलमान (18), कोटडी फकीरों की मस्जिद निवासी समीर हुसैन (19) और साहिल (24), इंदिरा गांधी नगर डीसीएम कोटा निवासी शाहरुख खान (27), बॉम्बे योजना उद्योग नगर निवासी अरबाज (18) और रायपुरा योजना निवासी संगीता (25) के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा इस मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
बीजेपी ने एएसआई पर लगाया गंभीर आरोप: इस मामले को लेकर रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी सहित भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आईजी प्रसन्न खमेसरा से बात की थी. मामले की जांच कर रहे एएसआई रौनक अली पर बीजेपी नेताओं ने आरोपियों को भगा देने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जिसके बाद एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने रौनक अली को संस्पेंड कर मामले की एसआईटी गठित की थी. जिसके बाद ही एसआईटी ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.