कोटा. विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया हाड़ौती पहुंचे. इस दौरान कोटा जिले में कई जगह विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. हाईवे के पास नया गांव में कार्यकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. तोगड़िया ने कहा है, कि देश में महिला और बेटियां सुरक्षित नहीं है. 100 लोग अपराध करते हैं और 100 लोगों में से सजा 18 लोगों को ही मिलती है, बाकी के 82 लोग बरी हो जाते हैं. ऐसे में सरकारें ये सुनिश्चित करें, कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिले.
राजस्थान की महिलाओं और बेटियों को मिलेगी सुरक्षा की ट्रेनिंग: प्रवीण तोगड़िया - sons should be trained in behavior
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने देश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता जाहिर की है. हाड़ौती दौरे पर आए तोगड़िया ने कहा, कि समाज में बहन-बेटियों को सुरक्षा की ट्रेनिंग और बेटों को व्यवहार की ट्रेनिंग देनी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय महिला परिषद दोनों ही मिलकर महिलाओं और बेटियों को पूरे राजस्थान में ट्रेनिंग देंगे.
हाड़ौती दौरे पर प्रवीण तोगड़िया
पढ़ें:14वीं अखिल भारतीय हनुमान मेमोरियल हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन 20 दिसंबर से, 10 टीमें लेंगी हिस्सा
प्रवीण तोगड़िया ने ये भी कहा, कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द होगा. तोगड़िया बारां और झालावाड़ के कार्यक्रम में शामिल होंगे और कोटा में रात्रि विश्राम करेंगे.