इटावा (कोटा).जिले के थाना क्षेत्र के इटावा नगर की टीचर कॉलोनी में आज यानि बुधवार को दो भाई बहनों ने आपसी झगड़े में आत्महत्या का प्रयास किया. झगड़े के बाद दोनों ने फांसी का फंदा लगा (sister commits suicide after a fight with brother in Kota) लिया. इस घटना में बहन की मौत हो गई है. वहीं भाई की हालत नाजुक बनी हुई है.
मामले की सूचना पर इटावा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू की. इटावा थाना अधिकारी रामविलास मीणा के अनुसार मृतका यशोदा मीणा और दीपेन्द्र मध्य प्रदेश के आमलदा गांव के निवासी थे. इस घटना के बाद से दीपेंद्र की हालत नाजुक बनी है. बता दें कि दोनों भाई बहन इटावा के सरोवर नगर में किराए पर कमरा लेकर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. बहन ने बीएड किया हुआ था और भाई इंजीनियरिंग कर परीक्षा की तैयारी कर रहा था.