कोटा. राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला इकाई ने शनिवार को रंगबाड़ी स्थित मंगलेश्वरी गार्डन में सिंजारा तीज महोत्सव का आयोजन किया. ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने लहरियां, सावन श्रृंगार और पुष्प श्रंगार प्रतियोगिता में भाग लिया.
ब्राह्मण महासभा की महिला इकाई की राजस्थान प्रकोष्ठ की महामंत्री श्रुति मालवीय ने बताया कि राजस्थान प्रकोष्ठ द्वारा हर साल इस आयोजन में महिलाएं बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लेती हैं. जिसमें एक सावन तीज क्वीन बनाई जाती है व दो रनर महिलाएं होती हैं. राजस्थान ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य यह है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा समाज की महिलाओं में एकता जाग्रत हो, वे एक दूसरे से मिले जुलें. इससे परस्पर स्नेह की भावना जाग्रत होती है. जिससे उनको भी संबल मिल सके. वहीं स्वेता शर्मा ने बताया कि सावन हराभरा त्योहार होने से फूलों का श्रंगार करने से मन खुश होता है.