कोटा .शहर कांग्रेस महासचिव विपिन बरथुनिया की अगुवाई में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय, शहीद जवान अमर रहे व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.
देश को ऐसा प्रधानमंत्री नहीं चाहिए बरथुनिया ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है पर प्रधानमंत्री चुनावी रैली के साथ खड़े हैं. इसके विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है. 14 फरवरी को 44 सैनिक शहीद हुए पर प्रधानमंत्री को उद्घाटन से फुर्सत नहीं है. घटना के दूसरे ही दिन मोदी ने वंदे मातरम ट्रेन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चुनावी सभा में व्यस्त हो रहे हैं.अभियान में मौजूद लोगों के मुताबिक पीएम पाकिस्तान के खिलाफ कोई कड़ा फैसला नहीं ले रहे हैं. जब सुरक्षा एजेंसियों ने 8 फरवरी को चेता दिया गया था कि कोई आतंकी हमला होने वाला है, तो इतना आरडीएक्स कहां से आया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने यहां तक भी कह दिया कि हिंदुस्तान को इन्होंने कब्रगाह में डाल दिया है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हस्ताक्षर अभियान के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ भी किया जाएगा. हस्ताक्षर अभियान लगातार जारी रहेगा और मंगलवार को कलेक्ट्री पर उग्र प्रदर्शन के साथ इसे जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा जो राज्यपाल तक पहुंचाया जाएगा.उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग भी की. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रधानमंत्री देश को नहीं चाहिए जो निर्णय नहीं ले पाए. प्रधानमंत्री मोदी को इंदिरा गांधी की तरह कदम उठाकर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए जो लाहौर तक सेना घुसा दे.