राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने दी सिनेमाघर संचालकों को चेतावनी, पद्मावती की तरह किया जाएगा 'मर्दानी-2' का विरोध - kota news

कोटा में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शहर के सभी सिनेमाघरों में पहुंचे और प्रबंधन को ज्ञापन दिया. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अनुसार फिल्म निर्माता कोटा शहर को मर्दानी 2 फिल्म के माध्यम से देश दुनिया में बदनाम करना चाहते हैं. जिसका वह विरोध करते हैं.

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की खबर, News of Rashtriya rajpoot Karni Sena, कोटा में मर्दानी 2 का विरोध, Opposition of Mardaani 2 in Kota

By

Published : Nov 20, 2019, 11:14 PM IST

कोटा. शहर में मर्दानी 2 फिल्म को लेकर फसाद बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को फिल्म के विरोध में फिर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शहर में निकले. वे शहर के सभी सिनेमाघरों में पहुंचे और प्रबंधन को ज्ञापन दिया. साथ ही मांग की वह मर्दानी 2 फिल्म को अपने सिनेमाघरों में ना दिखाएं.

कोटा में मर्दानी 2 फिल्म का विरोध तेज

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का कहना है कि फिल्म निर्ताओं ने कोटा शहर को देश दुनिया में बदनाम करने के इरादे से यह फिल्म बनाई है. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की मांग है कि ना तो फिल्म दिखाए ना ही फिल्म का ट्रेलर स्क्रीन पर चलाए. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शहर में कहीं पर भी मर्दानी 2 के पोस्टर भी नहीं लगाने को कहा है.

पढ़ेंःKota University में चल रही Inter University West Zone कबड्डी प्रतियोगिता में अजमेर और जयपुर की लगातार जीत

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का कहना है कि आगर सिनेमाघरों में यह फिल्म दिखाई गई तो सिनेमाघरों के प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. साथ राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्देशक को खुली चेतावनी दी, की अगर कोटा शहर के अलावा फिल्म को राजस्थान के दूसरे शहरों में दिखाने और चलाने की कोशिश की गई, तो उसका असर कोटा में देखने को मिलेगा.

पढ़ेंः कैथून और सांगोद पालिका में कांग्रेस की जीत पर पार्टी में उत्साह, जिलाध्यक्ष ने कहा - एकजुट है पार्टी, आगे भी हासिल करेंगे जीत

कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें फिल्म बनाने और उसके किरदारों को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन शिक्षा के हब कोटा शहर को फिल्म में काल्पनिक और झूठी स्क्रीप्ट को सच्ची घटना बताकर बदनाम किया जा रहा है. इससे वह लोग आहत है. जैसा फिल्म में बताया जा रहा है. वैसी घटना कभी कोटा शहर में नहीं घटी है, फिल्म से कोटा शहर को बदनाम करने वाली स्क्रीप्ट हटाई जाए. अन्यथा फिल्म को नहीं चलने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details