कोटा.देशभर से शराब की दुकानों के बाहर भीड़ की तस्वीर आ रही है. हालांकि कोटा में अभी शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी है. इसके बावजूद अदाओं के चलते लोग शराब की दुकानों के बाहर जमा होने लग गए.
बिना अनुमति के दुकानदार ने बेची शराब 100 से ज्यादा लोग लगे कतार में
शहर के अलग-अलग हिस्सों से तस्वीरें सामने आ रही थी. जिसमें शराब की दुकान के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग बना कर खड़े हो गए. हालांकि छावनी में तो एक दुकानदार ने हद ही कर दी. उसने दुकान खोलते हुए शराब की बिक्री भी शुरू कर दी. सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में लोग शराब की दुकान के बाहर कतार लगाकर खड़े हो गए. यह लोग छावनी चौराहे से लेकर गुरुद्वारे तक लंबी लाइन लगाकर खड़े हो गए.
100 से ज्यादा लोग कतार में लगे पुलिस ने लिया एक्शन
इस लाइन में करीब 100 से ज्यादा लोग खड़े हुए थे. वहीं दुकानदार भी करीब 1 घंटे तक शराब का की बिक्री बेधड़क करता रहा. ऐसे में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शराब की दुकान को बंद करवाया. साथ ही लोगों की भीड़ को तितर-बितर कर वापस घरों की ओर लौटने को कहा.
शराब के बदले पैसे लेता दुकानदार यह भी पढ़ें-बाड़मेर में पान की दुकान के ताले तोड़कर चोरी, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा के साथ 25 हजार पार
ड्यूटी कर रहे पुलिस कार्मिक का कहना है कि जिला प्रशासन ने अभी शराब की दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी है. इस दुकान संचालक ने शराब की दुकान खोलकर बिक्री शुरू कर दी थी. ऐसे में इस दुकान को बंद करवाया गया है. इसी तरह से नयापुरा में भी एक दुकान के बाहर सुबह से ही लोग एकत्रित हो गए थे. हालांकि दुकानदार ने शराब की दुकान नहीं खोली. बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर सब लोगों को दुकान के बाहर से रवाना कर दिया.
शराब की दुकान के बाहर लाइन में लगे लोग