कोटा.कोरोना ने विश्व की पूरी अर्थव्यवस्था को हिला दिया है. यहां तक की सैकड़ों लोगों की जान भी ले चुका है. करोड़ों की संख्या में इससे रिकवर लोग भी हैं. लेकिन उनको भी कई तरह के जख्म यह कोरोना देकर गया है. देखिये यह रिपोर्ट...
कोटा मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग ने एक रिसर्च कोविड-19 से संक्रमित हुए मरीजों पर की है. जिसमें सामने आया है कि करीब 30% मरीजों के फेफड़े और श्वांस नली में बदलाव हो गया है. जिससे उन्हें अन्य कई बीमारियों का खतरा सामान्य लोगों से 50 फीसदी ज्यादा बना हुआ है. ये वे मरीज हैं जिन्हें कोविड-19 से रिकवर हुए 4 से 5 महीने हो चुके थे.
ऐसे में साफ है कि कोरोना इन मरीजों को लंबा दर्द देकर गया है. कोटा मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन के सीनियर प्रोफेसर डॉ. मनोज सलूजा ने बताया कि उनके निर्देशन में थर्ड ईयर रेजीडेंट डॉ दिलीप मीणा और डॉ गौरव भार्गव ने इस शोध को किया है.
फेफड़े में ऑक्सीजन भरने की क्षमता कम हुई
मेडिसिन के सीनियर प्रोफेसर डॉ मनोज सलूजा ने बताया कि शोध में सामने आया है कि करीब 23% यानि 37 मरीजों के फेफड़ों की कूपिकाओं में सिकुड़न देखने को मिली है. जहां पर एक्सचेंज होता है. यहां पर फाइब्रोसिस भी देखने को मिला है. इनकी ऑक्सीजन भरने की क्षमता कम हो गई है. दूसरी तरफ श्वांस नली में अवरोध पैदा हो गए हैं. इसके चलते कार्बन डाइऑक्साइड गैस को बाहर निकालने में समस्या आती है. यह सब कोरोना के कारण ही हुआ है.
पढ़ें- कोरोना से होली के रंग फीके, न चंग की थाप-न फाग के गीत...दुकानदार भी बेहाल
डॉ सलूजा ने बताया कि जिस तरह से बुजुर्ग या ज्यादा उम्र के लोगों में बदलाव फेफड़े और श्वांस नली में आए हैं, उतने ही बदलाव युवाओं में भी देखने को मिले हैं. कम उम्र के लोगों में भी यह देखने को मिला है. जबकि फेफड़े की क्षमता ज्यादा उम्र के लोगों की प्रभावित रहती है.
कोरोना से स्वस्थ होने के 4 माह बाद लिए नमूने
इस शोध के लिए सभी तरह के मरीज लिए गए हैं. जिनको गंभीर बीमारी थी वह भी हैं. साथ ही नॉर्मल बीमारी वाले मरीज के लिए गए हैं. ऐसे में सभी में सामान्यतया एक जैसे ही रिजल्ट सामने आए हैं. इनमें होम आइसोलेशन में रहने वाले और अस्पताल में भर्ती होने वाले सभी तरह के मरीज थे. साथ ही उनके नमूने कॉविड 19 से स्वस्थ होने के 4 से 5 महीने बाद लिए हैं. तभी इनके फेफड़े और श्वसन नली में अंतर सामने आया है.
इस पूरी रिसर्च में 166 मरीजों को चुना गया. जिनमें 109 पुरुष और 57 महिलाएं हैं साथ में कुल मरीज 21 से लेकर 80 साल तक की उम्र के थे.