राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुकेत मामले पर पुलिस का पहला एक्शन: एसएचओ नारायण लाल लाइन हाजिर और एएसआई बाबूलाल निलंबित

कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने में देरी का दोषी मानते हुए एसएचओ नारायण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं इस मामले में एएसआई बाबूलाल को निलंबित किया गया है. वहीं सुकेत थाने में नए एसएचओ की जिम्मेदारी सब इस्पेक्टर रामपाल शर्मा को दी है.

सुकेत मामले पर पुलिस का पहला एक्शन, Police first action on Suket case
सुकेत थाने के नए एसएचओ सब इस्पेक्टर रामपाल शर्मा

By

Published : Mar 16, 2021, 10:47 PM IST

कोटा. सुकेत से नाबालिग किशोरी को झालावाड़ ले जाना और वहां पर 20 से ज्यादा लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना पर आखिर में पुलिस ने एक्शन लिया है. कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने में देरी का दोषी मानते हुए एसएचओ नारायण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं इस मामले में एएसआई बाबूलाल को निलंबित किया गया है. वहीं सुकेत थाने में नए एसएचओ की जिम्मेदारी सब इस्पेक्टर रामपाल शर्मा को दी है.

सुकेत थाने के नए एसएचओ सब इस्पेक्टर रामपाल शर्मा

यह पहली कार्रवाई पुलिस पर हुई है. इस मामले में 15 साल की किशोरी से दरिन्दों ने झालावाड़ के कई इलाकों में 9 दिनों तक किए गए गैंगरेप में पुलिस ने अब तक 4 नाबालिक समेत 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी होने की बात सामने आई है. पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों को मंगलवार को कोटा न्यायालय में पेश किया है.

पैसे लेकर बेचने का मामला भी आया सामने

दूसरी तरफ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कनीज फातिमा और सदस्य मधु शर्मा आज पीड़ित बालिका से मिलने सुकेत पहुंची. जहां पर उन्होंने बालिका को सांत्वना दी. साथ ही उसकी पूरी बात सुनकर एक रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है. मधु शर्मा ने मीडिया से कहा है कि नाबालिक किशोरी को अपनी बातों में फंसा कर उसे झालावाड़ ले जाया गया है. साथ ही पैसे लेकर उसे बेच रहा भी सामने आ रहा है. इन दोनों ने बताया कि पीड़िता काफी डरी हुई है और उसके साथ दरिंदगी 20 से ज्यादा लोगों ने की है.

वहीं 20 दरिन्दों के हाथों में जाने के कारण सहमी और डरी हुई है. इसलिए अभी पूरी तरह से वो कुछ बता नहीं पा रही है. पीड़िता को दरिन्दों की ओर से चरस, गांजे, स्मैक और नशे के इंजेक्शन तक दिए गए है. इस कारण वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूटी हुई है. पीड़िता हम दिलासा और विश्वास दिलाकर आए है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ता को न्याय दिलाया जाएगा.

झालवाड़ पुलिस की बड़ी गलती

पीड़िता के अनुसार वह 25 फरवरी को झालावाड़ पहुंच गई थी. जहां पर उसे बुलबुल उर्फ पूजा जैन और चौथमल ने एक कुछ लड़कों के सुपुर्द कर दिया. यह लड़के उसे एक मोहल्ले में लेकर जहां पर हंगामा भी पड़ोसियों ने कर दिया. ऐसे में यह तीनों लड़के मौके से भाग गए और अकेली बची थी. उस दौरान पुलिस भी वहां पर पहुंची, लेकिन पुलिस ने यह जद्दोजहद नहीं की कि मुझे वापस घर पहुंचा दिया जाए. हालांकि बाद में वापस मुझे वह तीनों लड़के मिल गए. जिन्होंने मेरे साथ दुष्कर्म शुरू किया. लगातार लड़के बदलते रहे और मेरा साथ गलत काम होता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details