कोटा. मुकंदरा रिजर्व की लाइफ लाइन यानी एमटी-4 बाघिन लाइटनिंग के बाएं पैर में किसी तरह का सुधार नहीं होने पर इसका उपचार एक्सपर्ट टीम करगी. जिसके लिए शनिवार को मुकंदरा रिजर्व से ट्रेंक्यूलाइज कर अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में इलाज के लिए लाया गया है.
यह भी पढ़ें-अगर किसानों की MSP खरीद बंद हो जाती है तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा: कैलाश चौधरी
मुकंदरा रिजर्व के दरा में एमटी-4 बाघिन लाइटलिंग के बाएं पैर में घाव सही नहीं होने पर अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन का ट्रीटमेंट करने के लिए शनिवार को मुकंदरा रिजर्व के दरा के 28 हेक्टेयर इलाके से ट्रेंक्यूलाइज कर आ रही है, जो की देर तक टीम उसे लेकर पहुंचेगी.