राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: इटली से आए शर्मा ग्रुप खोलेंगे आधुनिक डेयरी...महत्वकांशी "देवनारायण योजना" का किया दौरा - राजस्थान देवनारायण योजना

राज्य सरकार की महत्वपूर्ण देवनारायण योजना में पशु पालकों के लिए इटली से आए एन.आर शर्मा ग्रुप आधुनिक दूध डेयरी खोलेंगे. दूध से होने वाले उत्पादन को विदेशों में भेजा जाएगा, जिससे इसकी पहचान बनेगी.

kota news  rajasthan news
इटली से आए शर्मा ग्रुप खोलेंगे आधुनिक डेयरी

By

Published : May 29, 2021, 5:03 PM IST

कोटा.राज्य सरकार की ओर से शहरी क्षेत्र में बस रहे पशुपालकों को यूआईटी की ओर से बंधा धर्मपुरा में देवनारायण योजना बनाकर इसमें बसाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस योजना को देखकर भारत से इटली में जाकर बसे शर्मा ग्रुप ने अब देवनारायण योजना में आधुनिक डेयरी फार्म खोलने की योजना बनाई है.

इटली से आए शर्मा ग्रुप खोलेंगे आधुनिक डेयरी

जिसके लिए शनिवार को यूआईटी अधिकारियों के साथ योजना में जाकर दौरा किया. वहां बने भूखंडों का भी निरीक्षण किया. शर्मा ग्रुप ने बताया कि पहले जयपुर में आधुनिक डेयरी खोलने का विचार था. लेकिन जब यहां आकर देखा तो यह नई तकनीक से बनी योजना लगी. अब किसी योजना में आधुनिक डेयरी खोली जाएगी. प्रोजेक्ट मैनेजर बद्री प्रसाद ने बताया कि जो यहां का पशुपालन है. उसको अपना दूध लेकर कहीं और जाना नहीं पड़ेगा. उसका दूध शर्मा ग्रुप के माध्यम से खरीदा जाएगा. जिसका उनको काफी फायदा होगा.

पढ़ें:कोटा: इंदिरा रसोई में 5100 से ज्यादा लोगों को मिलेगा निशुल्क भोजन

उन्होंने बताया कि शर्मा ग्रुप इस दूध को खरीद कर दूध के जो प्रोडक्ट होते हैं. उनको मैन्युफैक्चरिंग किया जाएगा. दूध का वैल्यू एडिट कर उसका प्रोडक्ट बनाए जाएंगे. जिससे जो पशुपालक यहां रह रहा है. उसको इसका सीधा फायदा पहुंचेगा.

यूरोपियन टेक्नोलॉजी का लिया जाएगा काम...

बद्री प्रसाद ने बताया कि अगर यूआईटी इसमें पूरा साथ देगी तो यूरोपियन टेक्नोलॉजी के आधार पर इसको कलस्टर मोड पर चलाएंगे. जिस प्रकार से यूरोप में मैन्युफैक्चरिंग का काम होता है. इससे युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिलेगा. यूआईटी के उप सचिव चंदन दुबे ने बताया कि इटली से शर्मा ग्रुप अपनी योजना लेकर आ रहे हैं. जिससे उनको यूआईटी की ओर से जमीन के साथ-साथ सभी संसाधन मुहैया करवाएं जाएंगे. इसका आश्वासन दिया है.

इस दौरान देवनारायण योजना दौरे में इटली से आए शर्मा ग्रुप के डायरेक्टर शिवबिहारी शर्मा, एन आर आई गिर्राज प्रसाद शर्मा,प्रोजेक्ट मैनेजर बद्री प्रसाद, यूआईटी के उप सचिव चंदन दुबे, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details