कोटा.शहर की तंग गलियों और छोटी सड़कों पर भी ट्रैफिक पुलिस लगातार चालान बना रही थी. इसे लेकर विवाद हो रहे थे. बुधवार को इसी मामले पर प्रदेश के यूडीएच मंत्री और कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल ने (Shanti Dhariwal on traffic challan in Kota streets) शहर एसपी केसर सिंह शेखावत को निर्देश दिए हैं. धारीवाल ने कहा है कि छोटी गलियों, नुक्कड़ और अन्य जगह वाहन की चेकिंग और चालान बनाने से आम जनता परेशान हो रही है.
ऐसे में शहर के प्रमुख चौराहों पर ही पुलिस वाहनों की चेकिंग करे. किसी भी एरिया में गली, मोहल्ले व नुक्कड़ को छोड़कर मुख्य चौराहों पर ही चेकिंग की कार्रवाई की जाए. धारीवाल ने जयपुर से ही बयान जारी करते हुए कहा है कि कोटा से शिकायत आती है कि छोटी-छोटी गलियों में भी पुलिस चालान बना रही है. छोटी गलती पर भी चालान बनाना बंद किया जाए. वाहन चालक के रजिस्ट्रेशन को जब्त कर लिया जाए और कमी पूर्ति करवा कर उसे वापस दे दिया जाए.
पढ़ें:Fear of Dogs in kota : नहीं रूक रही डॉग बाइट्स की घटनाएं, फिर 6 साल के मासूम को किया गंभीर घायल