राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 7 नए पॉजिटिव के साथ प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुंचा कोटा - corona positives cases

पूरे प्रदेश में जहां पर 1034 कोरोनावायरस मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. इनमें सर्वाधिक जयपुर में जहां 468 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. इसके अलावा जोधपुर में 102 मरीज आए हैं. वहीं तीसरे स्थान पर प्रदेश में कोटा है, जहां पर 64 वर्षीय मरीज सामने आए हैं.

कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज,  कोटा में कोरोनावायरस,  कोटा में कोरोना पॉजिटिव, kota news,  rajasthan news, coronavirus news
कोरोना का खतरा

By

Published : Apr 15, 2020, 12:02 PM IST

कोटा.कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार कोटा में बढ़ता ही जा रहा है. अब कोटा प्रदेश में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. जिनमें जयपुर पहला, जोधपुर दूसरा और कोटा तीसरे स्थान पर है. कोटा में बुधवार को 7 कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 64 हो गई है.

पूरे प्रदेश में जहां पर 1034 कोरोनावायरस मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. इनमें सर्वाधिक जयपुर में जहां 468 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. इसके अलावा जोधपुर में 102 मरीज आए हैं. वहीं तीसरे स्थान पर प्रदेश में कोटा है. जहां पर 64 वर्षीय मरीज सामने आए हैं. वहीं एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. जबकि बांसवाड़ा और टोंक में 59-59 मरीज अब तक सामने आ चुके हैं.

पढ़ेंःराजधानी में कोरोना बेकाबू, प्रदेश का आंकड़ा 1000

पॉजिटिवों में 8 से लेकर 57 साल तक के लोग-

कोटा में बुधवार को पॉजिटिव आए मरीजों में सभी चंद्र घटा निवासी है. इनमें 8 साल का बच्चा भी पॉजिटिव आया है. उसके अलावा 15 साल का लड़का, 18 साल की युवती, 19 साल का एक युवक, 30 साल की महिला और पुरुष के अलावा 57 साल की बुजुर्ग महिला भी पॉजिटिव आई है.

एपीसेंटर तेलघर से 16 तो चंद्रघटा से 48 मरीज-

कोटा में कोरोना के दो एपीसेंटर बने हुए हैं. इनमें तेलघर एपीसेंटर से अभी तक 16 पॉजीटिव मरीज सामने आ चुके हैं. यहां पर एक बार में 9 मरीज पहले दिन सामने आए थे. इसके बाद यहां पर इक्के दुक्के लोग ही पॉजिटिव आ रहे हैं. जबकि 8 तारीख को जो दूसरा एपीसेंटर चंद्र घटा से एक व्यक्ति पोजिटिव आया था. उसके बाद से लगातार उस एरिया में स्क्रीनिंग का क्रम जारी है. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 48 हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details