कोटा. शहर के महावीर नगर थाने में एक नौकर ने पैसों को लेकर हुई कहासुनी के बाद अपने मालिक पर एसिड फेंक दिया. जिससे मालिक घायल हो गया. बाद में पुलिस आने के बाद तीन मंजिला छत से कूद गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि इस मामले में मालिक ने किसी तरह की कोई रिपोर्ट पुलिस को दी है. वही छत से कूदने वाला नौकर भी बयान देने की स्थिति में नहीं है.
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा निवासी हीरालाल महावीर नगर थर्ड कोटा में आनंद ड्राई क्लीनर पर काम करता है. ड्राई क्लीनर्स के मालिक आनंद कुमार के घर पर ही रहता भी है. उसका आनंद कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसमें उसने एसिड की बोतल आनंद कुमार के ऊपर फेंक दी. जिससे 15 से 20 फीसदी आनंद कुमार झुलस गया. जिसको शीला चौधरी रोड स्थित निजी अस्पताल में परिजनों ने भर्ती करा दिया.
इस घटना के बाद हीरालाल छत पर चढ़ गया और छत पर से कूदने की धमकी देने लगा. आनंद के परिजनों ने इस मामले की सूचना महावीर नगर थाना पुलिस को दी. जहां से डीओ ड्यूटी कर रहे सहायक उप निरीक्षक किशोरीलाल मौके पर पहुंचे. जैसे ही उन्होंने हीरालाल को समझाने की कोशिश की, वह देखते ही देखते छत से कूद गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.