राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नौकर ने मालिक पर किया एसिड अटैक, पुलिस पहुंची तो तीन मंजिला मकान से कूदा

कोटा के महावीर नगर थाने में एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया. जहां पहले नौकर ने पैसों को लेकर हुई कहासुनी के बाद अपने मालिक पर एसिड फेंक दिया. जिससे मालिक घायल हो गया. बाद में नौकर खुद तीन मंजिला छत से कूद गया, जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया है.

कोटा में नौकर ने एसिड अटैक कर मकान से कूदा, Servant jumped from house after acid attack in Kota
कोटा में नौकर ने एसिड अटैक कर मकान से कूदा

By

Published : Jun 9, 2021, 2:07 PM IST

कोटा. शहर के महावीर नगर थाने में एक नौकर ने पैसों को लेकर हुई कहासुनी के बाद अपने मालिक पर एसिड फेंक दिया. जिससे मालिक घायल हो गया. बाद में पुलिस आने के बाद तीन मंजिला छत से कूद गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि इस मामले में मालिक ने किसी तरह की कोई रिपोर्ट पुलिस को दी है. वही छत से कूदने वाला नौकर भी बयान देने की स्थिति में नहीं है.

कोटा में नौकर ने एसिड अटैक कर मकान से कूदा

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा निवासी हीरालाल महावीर नगर थर्ड कोटा में आनंद ड्राई क्लीनर पर काम करता है. ड्राई क्लीनर्स के मालिक आनंद कुमार के घर पर ही रहता भी है. उसका आनंद कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसमें उसने एसिड की बोतल आनंद कुमार के ऊपर फेंक दी. जिससे 15 से 20 फीसदी आनंद कुमार झुलस गया. जिसको शीला चौधरी रोड स्थित निजी अस्पताल में परिजनों ने भर्ती करा दिया.

इस घटना के बाद हीरालाल छत पर चढ़ गया और छत पर से कूदने की धमकी देने लगा. आनंद के परिजनों ने इस मामले की सूचना महावीर नगर थाना पुलिस को दी. जहां से डीओ ड्यूटी कर रहे सहायक उप निरीक्षक किशोरीलाल मौके पर पहुंचे. जैसे ही उन्होंने हीरालाल को समझाने की कोशिश की, वह देखते ही देखते छत से कूद गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.

बताया जा रहा है कि आनंद कुमार और हीरालाल आपस में रिश्तेदार भी हैं. साथ ही हीरालाल आनंद कुमार के यहां पर रहकर ही काम काज करता था. हीरालाल ने जब कुछ पैसे आनंद कुमार से मांगे, तो दोनों के बीच विवाद हो गया और इस कहासुनी के बाद ही यह पूरा घटनाक्रम हुआ है.

पढ़ेंःराजस्थान की नहरों में पंजाब से आ रहा प्रदूषित 'काला' पानी, CM गहलोत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को लिखा पत्र

प्रत्यक्षदर्शी महिला कैलाश बाई का कहना है कि वह सामने ही रहते हैं और हीरालाल आनंद कुमार के घर पर ही काम करता था. बुधवार सुबह छत पर चढ़ा हुआ था और काफी हंगामा कर रहा था. उससे कह रहा था कि मैं छत से कूद जाऊंगा, मर जाऊंगा और अचानक जैसे ही पुलिस आई वह छत से कूद गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details