राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: एमबीएस अस्पताल में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी - Kota news

कोटा में एमबीएस अस्पताल के सुलभ काम्प्लेक्स में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. एमबीएस अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृत व्यक्ति की तलाशी लेने पर आईडी कार्ड मिला है. जिसमें उसकी झालावाड़ निवासी सुभम कुमावत के रूप में पहचान हुई है.

Kota deadbody found, एमबीएस अस्पताल में मिला शव

By

Published : Sep 2, 2019, 4:52 PM IST

कोटा. शहर में एमबीएस अस्पताल के सुलभ काम्प्लेक्स में अज्ञात व्यक्ति मूर्छित अवस्था में पड़ा दिखाई दिया. जिसके बाद लोगों ने एमबीएस अस्पताल चौकी को सूचना दी. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने उसको ड्यूटी डॉक्टर को दिखाया. वहीं, डाक्टर्स ने जांच के दौरान उसको मृत घोषित कर दिया.

एमबीएस अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एमबीएस अस्पताल के काम्प्लेक्स में एक व्यक्ति मूर्छित अवस्था में पड़ा हुआ था. जिसको लाकर एमबीएस अस्पताल के ड्यूटी डाक्टर्स को दिखाया. जहां जांच के दौरान उसको मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृत व्यक्ति की तलाशी लेने पर आईडी कार्ड मिला. जिसमें उसकी झालावाड़ निवासी सुभम कुमावत के रूप में पहचान हुई, जो कि नगर निगम में सविंदा कर्मी बताया जा रहा है.

कोटा के एमबीएस अस्पताल में मिला युवक का शव

पढ़ें: स्पेशल रिपोर्टः इसलिए कहा जाता है डॉक्टर को 'धरती का भगवान'

शव को मोर्चरी में शिप्ट कर दिया गया है. आईडी के आधार पर परिजनों की तलाश की जा रही है. वहीं, नयापुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details