राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीनियर सिटीजन डॉक्टर और उनकी बेटी ने लगाया पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप, पुलिस बोली राजकार्य में बाधा की - बजरंग नगर चौकी

कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके में चिकित्सक पिता और उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर थाने में मामला थाने में दर्ज कराया था. डॉ. आचार्य का कहना है कि इस दौरान पुलिस ने उनके और उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया. साथ ही धक्का-मुक्की की भी कोशिश की.

Kota's latest Hindi news, Bajrang Nagar Outpost
कोटा में पुलिस पर लगा सिनियर सिटीजन के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप

By

Published : Feb 28, 2021, 12:45 PM IST

कोटा.शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके की बजरंग नगर चौकी पर चिकित्सक पिता और उनकी पुत्री के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. दोनों ने इस संबंध में शिकायत भी दी है. हालांकि पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा भी दर्ज करने की बात कह रही है.

कोटा में पुलिस पर लगा सिनियर सिटीजन के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप

जानकारी के अनुसार बूंदी पुलिस ने कोटा शहर की बजरंग नगर चौकी पुलिस की मदद से बजरंग नगर इलाके से ही लालचंद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. इस संबंध में उनके परिचित जवाहर नगर निवासी डॉ. टीसी आचार्य और उनकी बेटी भी बजरंग नगर चौकी में पहुंची. साथ ही उन्होंने लालचंद की गिरफ्तारी का विरोध किया था. उन्होंने मामले की जानकारी भी पुलिस से लेने की कोशिश की.

डॉ. आचार्य का कहना है कि इस दौरान पुलिस ने उनके और उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया. साथ ही धक्का-मुक्की की भी कोशिश की गई है. इस संबंध में उन्होंने पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत भी दी, लेकिन वहां मौजूद उसके अन्य साथी पुलिसकर्मियों ने उसे मौके से ही रवाना कर दिया. जबकि वो बदतमीजी बुरी तरह से कर रहा था.

डॉ. आचार्य ने कहा कि वे केवल मामले के बारे में जानकारी ही करना चाह रहे थे, लेकिन न तो पुलिस ने किसी तरह से कोई मामला बताया और मैंने उन्हें कोई जानकारी दी. इसके बाद पहले मेरे साथ धक्का-मुक्की की गई. बाद में मेरी बेटी बीच बचाव के लिए आई तो उसके साथ भी धक्का-मुक्की की. इस तरह से पुलिस का व्यवहार बिल्कुल निंदनीय है और ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ जरूर कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि रात को अगर इस तरह से एक सीनियर सिटीजन और महिला के साथ पुलिस व्यवहार करती है, तो अन्य लोगों के साथ किस तरह का व्यवहार इनका रहता होगा. हमने जो शिकायत दी उसकी रिसिप्ट भी हमें नहीं दी गई है. साथ ही मेरा मोबाइल भी छीन लिया.

पढ़ें-कोटा: रिश्वत मांगने वाले कांस्टेबल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि डॉ. आचार्य और उनकी बेटी ने राजकार्य में बाधा पहुंचाई है. दोनों ने पुलिस की गाड़ी के आगे वाहन लगा दिया और गिरफ्तार किए गए आरोपी को ले जाने नहीं दिया. ऐसे में उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा. डॉ. आचार्य की जो शिकायत है उस पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details