कोटा. निजी विद्युत कंपनी कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं कि ओर से कोटड़ी चौराहे पर एकत्रित होकर सोमवार को अर्द्धनग्न अवस्था में रैली निकाली गई. कोटडी रोड स्थित केईडीएल के कॉरपोरेट ऑफिस पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर केईडीएल खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों को हाथों में लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. बाद में इन बिजली के बिलों की होली भी जलाई गई.
बिजली कंपनी केईडीएल के खिलाफ भाजयुमो का अर्द्धनग्न प्रदर्शन, जलाई बिलों की प्रतियां - kdel kota
कोटा शहर में निजी बिजली कंपनी केईडीएल का विरोध तेज हो गया है. सोमवार के दिन सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कोटड़ी चौराहे से केईडीएल के कॉरपोरेट ऑफिस तक रैली निकाल कर निजी बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की.
भाजयुमो जिला अध्यक्ष गिर्राज गौतम ने कहा कि कोटा की जनता का खून केईडीएल कंपनी चूस रही है. हमने इससे पहले प्रदर्शन करके 12 सूत्री मांगपत्र कंपनी के अधिकारियों को सौंप दिया था और उन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही थी. ताकि कोटा की जनता को राहत मिल सके, लेकिन बिजली कंपनी के लोगों ने उन मांगों पर ध्यान नहीं दिया. हमारे मांग पत्र को इन लोगों ने कचरे के डिब्बे में डाल दिया और कोई राहत जनता को नहीं दी है. आज हम अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन कर, उस मांग पत्र के बारे में चर्चा करने आए हैं. बिजली कंपनी के अधिकारियों ने मांग पत्र पर सकारात्मक जवाब नहीं देंगे तो जनता की लड़ाई हम इसी तरह लड़ते रहेंगे और उग्र प्रदर्शन भी आगे किया जाएगा.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं का कहना है कि लोगों की जबान वीसीआर भरी जा रही है आधी रात को उनके कनेक्शन काट दिए जाते हैं. उन्हें 8 से 10 हजार का बिल हर महीने भेजा जा रहा है. साथ ही जब कलेक्टर ने लिखित में बिजली कंपनी को दिया था कि वह स्मार्ट मीटर नहीं लगाए, इसके बावजूद कंपनी लगातार स्मार्ट मीटर लगाए जा रही है.