राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुजरात से कोटा पहुंचा सिक्योरिटी गार्ड कोरोना संक्रमित - Returned from gujrat

कोटा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 339 हो गई है. गुरूवार को 2 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें एक सिक्योरिटी गार्ड और दूसरी 17 वर्षीय किशोरी पॉजिटिव पाई गई है. सिक्योरिटी गार्ड प्रेमनगर में रहता है और वह गुजरात के मेहसाणा जिले में नौकरी कर रहा था.

kota news, corona virus, कोटा न्यूज, कोरोना वायरस
कोटा पहुंचा सिक्योरिटी गार्ड मिला कोरोना संक्रमित...

By

Published : May 21, 2020, 12:15 PM IST

कोटा.जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 339 हो गई है. गुरूवार को 2 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें एक सिक्योरिटी गार्ड और दूसरी 17 वर्षीय किशोरी पॉजिटिव पाई गई है.

जानकारी के अनुसार गुजरात के मेहसाणा जिले के देरासर गांव स्थित मोटर कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात 47 वर्षीय व्यक्ति कोटा के प्रेम नगर तृतीय में रहता है. वह 14 मई को ही ट्रक से कोटा पहुंचा था. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में गया. जहां पर 20 मई को कोरोना उसकी जांच हुई, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया.

पढ़ेंःसैलून और पार्लर खोलने से हजारों लोगों को मिला रोजगार, महिलाओं और युवतियों के चेहरे पर खुशी

इसके अलावा बजाजखाना मेहरापाड़ा निवासी 17 वर्षीय किशोरी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. यह किशोरी रेंडम सेंपलिंग के दौरान नमूना देने गई थी और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, हालांकि उसकी मां ने भी नमूना दिया था जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके साथ ही उनके घर में दो अन्य सदस्य भी हैं, जिनमें एक 4 साल का छोटा भाई और उसके पिता है जिनके नमूने नहीं लिए गए हैं. अब चिकित्सा विभाग लाइन लिस्टिंग बनाते हुए उनके परिजनों के नमूने ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details