राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में कोरोना का कोहराम, 1 दिन में तीसरी मौत

कोटा में कोरोना की चपेट में आए एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके पहले मंगलवार को कोविड-19 हॉस्पिटल में दो लोगों की मौत हुई थी. ऐसे में कोटा जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

corona patient died in Kota, कोटा न्यूज
कोरोना वायरस से एक दिन में तीसरी मौत

By

Published : May 5, 2020, 1:45 PM IST

Updated : May 5, 2020, 2:35 PM IST

कोटा.जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार के दिन कोरोना वायरस से संक्रमित तीन जनों की मौत का हो गई है. दोपहर करीब 1:30 बजे सिंधी कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय महिला और सुबह 10:30 बजे कुन्हाड़ी निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. इसके पहले सुबह 5 बजे कोविड-19 हॉस्पिटल में एक व्यक्ति की मौत हुई थी. वह भी कोरोना पॉजिटिव था. ऐसे में कोटा जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार कुन्हाड़ी इलाके में रहने वाला एक व्यक्ति 2 दिन पहले पॉजिटिव आया था. इस 47 वर्षीय व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में संचालित कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. वही सिंधी कॉलोनी गुमानपुरा निवासी महिला कुछ दिनों से मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती थी. हालांकि उसकी प्रारंभिक जांच नेगेटिव थी, लेकिन दोबारा की गई जांच में वह पॉजिटिव आई है. इसके बाद उसके शव को नए अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया है. वहीं प्रशासन कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के प्रोटोकॉल को देखते हुए मृतकों के शव को डिसइनफेक्ट करवाएगा. इसके बाद एसडीएम की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

5 अप्रैल को हुई थी पहली मौत

कोटा में कोरोना से 5 अप्रैल को तेल घर निवासी 50 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई थी. जिसके मरने के बाद आई उसकी रिपोर्ट से कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद 15 अप्रैल को ही पहले पॉजिटिव और मृतक की मां की भी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इसी तरह से 19 अप्रैल को भी अनंतपुरा निवासी बुजुर्ग महिला की मौत भी कोरोना से हुई थी. जिसे अस्पताल में परिजन मृत अवस्था में लेकर आए थे. बाद में इसकी जांच करवाई जिसमें वो पॉजिटिव आई थी.

पढ़ें-कोटा: लॉकडाउन के बीच इन 2 बेगुनाहों की मौत के लिए कौन है जिम्मेदार?

इसके बाद 25 अप्रैल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती 32 वर्षीय मकबरा निवासी युवक की भी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इलाज के दौरान इसका नमूना लिया था. जिसमें मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. वहीं 27 अप्रैल को भी कोविड-19 अस्पताल में इंद्रा मार्केट निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई थी. इसके बाद 28 अप्रैल को भी 60 वर्षीय श्री पुरा निवासी व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी.

Last Updated : May 5, 2020, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details