कोटा. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में अब तक अब तक 84 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें 27 मरीज तो बुधवार यानी बुधवार को ही सामने आए. इसके अलावा भीमगंजमंडी थाना इलाके में पॉजीटिव आई एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि यह कोटा के पहले पॉजिटिव मरीज की मां है, जो उसी के जरिए संक्रमित हुई थी.
बता दें कि मृतका मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी. चिकित्सकों के मुताबिक बुजुर्ग महिला मधुमेह से ग्रसित थी, इसके अलावा उसे मोटापा भी था. इसके साथ ही उसके दोनों फेफड़ों में निमोनिया का काफी ज्यादा संक्रमण भी था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद लगातार उसकी तबीयत बिगड़ रही थी. ऐसे में 3 दिन पहले ही उसे कोरोना पॉजिटिव आईसीयू में शिफ्ट करवाया था. फिलहाल, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मृतका के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है. जिला प्रशासन कोरोना पॉजिटिव प्रोटोकॉल के अनुसार ही उसकी अंतिम क्रिया पर निर्णय लेगा.