कोटा.नेशनल मेडिकल कमीशन(NMC) ने नीट यूजी 2022 काउंसलिंग के मद्देनजर मेडिकल संस्थानों की एमबीबीएस व बीडीएस सीटों के रिन्यूअल से संबंधित बड़ा निर्णय लिया (Seat renewal permission to medical institutes) है. एनएमसी ने हाल ही में जारी किए नोटिफिकेशन में साफ किया गया है कि कई मेडिकल संस्थानों की प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सीट रिन्यूअल प्रक्रिया पूरी की जानी शेष है. इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि नीट यूजी 2022 के परिणाम के बाद सितंबर व अक्टूबर में मेडिकल काउंसलिंग शुरू होगी.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पहले से ही घोषणा की हुई है कि नीट यूजी 2022 का परिणाम 7 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद काउंसलिंग होनी है. ऐसी स्थिति में समय अभाव के चलते ऐसे सभी संबंधित मेडिकल संस्थानों को आगामी शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सीट रिन्यूअल की परमिशन प्रदान की जाती है. इसके लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह भी साफ किया गया है कि मेडिकल संस्थानों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए सरप्राइस इंस्पेक्शन की प्रक्रिया अपनाई जानी है. सरप्राइज इंस्पेक्शन की रिपोर्ट के आधार पर ही सीट रिन्यूअल पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. हालांकि यह सरप्राइस इंस्पेक्शन काउंसलिंग के बाद मेडिकल सीट पर प्रवेश मिल जाने के बाद होगा.