कोटा. शहर की पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी के लापता होने का मामला सामने आया है. साथ ही, पुलिस ने उसकी बाइक को चंबल नदी की बाई मुख्य नहर से निकाला है. इसके बाद उसके भी नहर में गिरने या कूदने की आशंका के चलते सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नांता इलाके से करीब 1 किलोमीटर तक नहर में सर्च किया जा चुका है. गोताखोर विष्णु श्रृंगी और उनकी पूरी टीम सुबह से ही उन्हें तलाशने में जुटी हुई है. साथ ही, एसडीआरएफ की टीम भी इसके लिए लगी हुई है. हालांकि, पुलिस ने पहले ही नहर से अशोक चौधरी की बाइक को निकाल लिया था. इसके बाद आशंका है कि वह नहर में ही डूब गए हैं.
राजस्थान पुलिस के जवान के चंबल नदी में डूबने की आशंका... शादी में गया था परिवार...
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस लाइन की मोटर ट्रांसपोर्ट शाखा में तैनात अशोक चौधरी अपने परिवार के साथ बजाज नगर कुन्हाड़ी इलाके में रहते हैं. उनका परिवार हरियाणा में रिश्तेदारी में शादी समारोह में भाग लेने गया हुआ था. साथ ही, गुम हुए अशोक चौधरी का मोबाइल भी घर पर ही मिला है. हालांकि, पुलिस हर तरीके से लापता अशोक चौधरी की तलाश में जुटी हुई है.
पढ़ें:सड़क हादसे में बाल बाल बचे अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर, स्कूली बस को बचाने में पलटी गाड़ी
पुलिस का कहना है कि गायब हुए जवान ने पुलिस लाइन से भी छुट्टी ली हुई थी. ऐसे में वह अपने बजाज नगर स्थित घर पर ही था. हालांकि, उसका मोबाइल घर पर ही मिला है और कमरे के ताला भी नहीं लगा हुआ था. सभी संभावनाओं को देखते हुए पुलिस लापता हुए ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि, अभी संशय बना हुआ है कि वह नहर में गिरा है या फिर किसी ने उसकी बाइक को जानबूझकर फेंक दिया.