इटावा (कोटा).जिले के इटावा उपखंड में चम्बल, कालीसिंध और पार्वती नदियों का जलस्तर घटने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते इलाके में बाढ़ के हालात बने हैं. कई गांव जलमग्न हैं. ग्रामीणों को प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता पड़ रही है. ऐसा ही कुछ आज नोनेरा पंचायत के नारायणपुरा गांव में देखने को मिला.
नारायणपुरा गांव को चारों तरफ से कालीसिंध नदी के पानी ने घेर रखा है. नारायणपुरा गांव टापू में तब्दील हो रहा है. ऐसे में बीमार लोगों का इलाज कराना भी यहां मुश्किल होता जा रहा है. बीमार व्यक्ति के इलाज के लिए ग्रामीणों को प्रशासन से सहयोग की अपील करनी पड़ रही है.
शनिवार को नारायणपुरा गांव की गर्भवती प्रियंका को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. उनकी छोटी बच्ची जिया भी बीमार है. ग्रामीणों ने प्रियंका को लेकर प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम नाव से गांव पहुंची. एसडीआरएफ अपने साथ चिकित्सकों की टीम को लेकर गांव पहुंची और ग्रामीणों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराईं.