कोटा. शहर में कोरोना वायरस को हराने के लिए शनिवार से शहर में स्क्रीनिंग शुरू हुई. वहीं शनिवार को शुरुआत उद्योग नगर थाना क्षेत्र से हुई जहां सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक जीरो मोबिलिटी यानी जोन बनाया. इसमें दूध, सब्जी और समाचार वाहनों के अलावा किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं रही. करीब ढाई सौ टीमें घर-घर पहुंचकर पड़ताल करती रही थी. जिसमें 250 टीमों ने घर-घर जाकर जांच की. इस दौरान 1200 से अधिकारी कर्मचारी साथ रहे.
कार्यक्रम के प्रभारी आईएस अतुल कुमार के अनुसार यहां करीब 27 हजार मकान है, जिसमें एक एक घर में टीमें पहुंची. टीम में बीएलओ, एएनएम, आशा सहयोगिनी साथ रही. इसके अलावा 40 मेडिकल ऑफिसर जो चार से पांच टीमों की मॉनिटरिंग करते रहे थे. टीम के सभी सदस्यों को सैनिटाइज और मास्क उपलब्ध करवाए गए.
नगर निगम की टीम ने की सबसे पहले सफाई, सैनिटाइज-
उद्योग नगर थाना इलाके में नगर निगम की टीमें पूरे इलाके में सफाई की कचरा उठाया, सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया. इसके बाद टीमें घर-घर स्कैनिंग करने पहुंची. इस दौरान आम नागरिकों और वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहा.
पढ़ें-कोटा में पूर्व वार्ड मेंबर ने दी राशन नहीं होने की झूठी खबर, पुलिस ने सख्त कार्रवाई की दी हिदायत
70 कॉलोनी शामिल है
स्क्रीनिंग के दौरान उद्योग नगर में आने वाली आवासीय क्षेत्र मल्टीमेटल, जेके नगर कॉलोनी, चंद्रशेखर कॉलोनी, सूर्य नगर, बजरंग नगर, गोविंद नगर, प्रेम नगर प्रथम, इंदिरा गांधी नगर, प्रेम नगर द्वितीय, प्रेम नगर तृतीय, पोर्टेबल योजना, कछवा पोर्टेबल योजना, एसएसएफ चौराहा, पावर हाउस चौराहा, भीलो की बस्ती, तार वाड़ा, श्रीराम नगर कॉलोनी, डीसीएम, श्रीराम नगर कच्ची बस्ती पर प्रतिबंध लागू किया. इसके अलावा उद्योग नगर थाना क्षेत्र के 40 अन्य कॉलोनी आदि शामिल रहीं जहां यातायात को प्रतिबंधित किया. बता दें कि सोमवार को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी बनाकर स्क्रीनिंग की जाएगी.