कोटा. भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया गुरुवार को कोटा दौरे पर आए. सर्किट हाउस पहुंचने पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर बड़ा बयान दिया.
डूडी के गहलोत को धृतराष्ट्र कहने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया का तंज उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे को लोकसभा चुनाव में जिताने में नाकामयाब रहे हैं और वे बौखलाए हुए हैं. अब वह इस बौखलाहट को दूर करने के लिए क्रिकेट की पिच पर अपने बेटे को काबिज करना चाहते हैं. जिसके लिए वह सुप्रीम कोर्ट और लोकपाल के निर्देशों की भी अवहेलना कर रहे हैं.
ये पढ़ें: RCA चुनाव के दंगल में कूदे हनुमान बेनीवाल, CM गहलोत पर साधा निशाना
इस दौरान विधायक संदीप शर्मा, चंद्रकांता मेघवाल, पूर्व सांसद इज्यराज सिंह, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय, देहात जयवीर सिंह, ममता शर्मा, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, भवानी सिंह राजावत, महापौर महेश विजय सहित कई लोग मौजूद थे.
महात्मा गांधी से बड़े राहुल और सोनिया, उनकी पूजा जरूर करते हैं
पूनिया यहीं नहीं रुके. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के द्वारा धृतराष्ट्र बताने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश की चिंता है कि धृतराष्ट्र प्रदेश में राज कैसे चलाएगा. इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पेट में दर्द हो रहा है. क्योंकि, उन्होंने गांधी की नीतियों को तो भुला दिया था, लेकिन केंद्र में भाजपा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने गांधी की नीतियों का अनुसरण किया. इसीलिए कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस के नेताओं के लिए महात्मा गांधी बड़े नहीं है. उनके लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी बड़े हैं. उनकी पूजा वे जरूर करते हैं.
पुलिस की पंचलाइन बदली अब "अपराधियों में विश्वाश व आमजन में भय"
पूनिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि आगामी निकाय चुनाव में जी-जान से जुट जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बदतर हो गई है. जहां राजस्थान पुलिस की पंच लाइन अपराधियों में भय आमजन में विश्वास थी. लेकिन, अब इसका उलटा अपराधियों में विश्वास और आमजन में भय हो गया है.