कोटा. हाड़ौती संभाग के दौरे पर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बेमौसम बारिश से संभाग में हुए नुकसान का जायजा (Poonia inspected Damage of Crops due to Rain) लिया. इस दौरान उन्होंने सरकार से किसानों की बर्बाद हो चुकी सोयाबीन की फसल का मुआवजा देने और गिरदावरी शुरू करने की मांग की थी. जिसके बाद प्रमुख शासन सचिव कृषि विभाग दिनेश कुमार और आयुक्त कृषि विभाग कानाराम भी रविवार को फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने बड़गांव में किसान बनवारी के खेत में धान की फसल को हुए नुकसान का मौके पर जाकर निरीक्षण किया.
सतीश पूनिया भाजपा नेताओं के साथ रविवार सुबह बूंदी इलाके के गुड़ला-गुड़ली में गए थे. यहां उन्होंने किसानों से बातचीत की और खेतों में जाकर फसलों का जायजा लिया. पुनिया को किसानों ने बताया था कि बीते 2 वर्षों से लगातार अतिवृष्टि से उन्हें नुकसान (Damage of Crops due to Rain in Hadoti) हुआ है. लेकिन अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है. बीमा कंपनियां भी समय पर किसानों को उचित मुआवजा नहीं देती हैं.
पढ़ें. बेमौसम बारिश ने फेरा किसानों की उम्मीद पर पानी, हाड़ौती में 5 लाख हेक्टेयर की फसल में नुकसान
जबकि केसीसी व अन्य माध्यमों से किसान के खाते से बीमा की राशि काट ली जाती है. किसानों ने कहा की तूफान में नष्ट हुए घरों का भी मुआवजा अभी तक उन्हें नहीं मिला है. ऐसे में इस फसल से किसानों को काफी उम्मीदें थी. लेकिन इस बारिश ने सब कुछ बर्बाद कर दिया. किसान भेरूलाल ने बताया कि उनका मकान पहले तूफान में तबाह हो गया था, सर्वे का काम पूरा होने के बाद भी अभी तक उसे सहायता की राशि नहीं मिल पाई है.
सतीश पूनिया ने कहा कि इतनी बड़ी आपदा के बावजूद प्रशासन व सरकार की ओर से कोई पहल नहीं (Poonia demands Compensation on Damaged crops) की गई. यह अपने आप में चिंता का विषय है. ऐसे हालात में किसानों को अविलंब उचित मुआवजा मिल जाना चाहिए था. ताकि किसान अपने परिवार का जीवन यापन कर सकें और आने वाली फसल की तैयारी कर सकें. उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया है कि बीजेपी उनके साथ है और वे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों को अविलंब व उचित मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे.