कोटा.जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सरपंचों के बीच का विवाद अब उग्र होता जा रहा है. जिला परिषद के सीईओ की ओर से सरपंचों के साथ दुर्व्यवहार और धमकाने की बात को लेकर सभी सरपंच सीईओ से नाराज हैं. सरपंच संघ ने रविवार को सीएडी सर्किल पर जिला परिषद के सीईओ का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया.
सरपंचों ने बताया कि जिला परिषद सीईओ सरपंचों से बतमीजी से पेश आता है. कई सरपंचों को तो धमकियां तक देते हैं. उसको लेकर पांचों पंचायतों के सरपंच अपने समर्थकों के साथ यहां एकत्रित हुए है और सीईओ का विरोध कर रहे हैं. वहीं इसको लेकर मंत्री धारीवाल और प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया को इस बात से अवगत कराया है. उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर मंत्री ने सीईओ को फटकार लगाई.