सांगोद (कोटा). जिले के बपावरकलां के सरपंच रवि गुप्ता की एक धमकी ने शनिवार को आला अधिकारियों के हाथ पांव फुला दिए. ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की समस्या का समाधान नही करने और कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए सरपंच ने आत्महत्या करने की धमकी दे डाली. आनन फानन में पुलिस और प्रसाशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सरपंच से समझाइश की.
कोटा जिले की ग्राम पंचायत बपावर में ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच के बीच पंचायत से जुड़े कार्यों में लंबे समय से खींचतान चल रही है. शनिवार को सरपंच रवि गुप्ता ने आमजन की समस्याओं पर ध्यान नहीं देने और पंचायत से जुड़े विकास कार्यों में ग्राम विकास अधिकारी पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को फोन कर आत्महत्या करने की धमकी दी.