कोटा. कोरोना काल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होता है. इसको लेकर कोटा शहर पुलिस की डीएसपी कल्पना सोलंकी ने महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरण किया. बताया जा रहा है कि स्वच्छता और रोग से बचने के लिए बुधवार को कच्ची बस्तियों में निवास कर रही महिलाओं को सामाजिक संस्थाओं के साथ डीएसपी ने सेनेटरी नैपकिन वितरण किया है.
इस दौरान उन्होंने बताया कि गरीब महिलाये सेनेटरी नैपकिन खरीदने में असमर्थ रहती हैं. इसके चलते कोविड-19 के प्रकोप में महिलाओं को स्वच्छ रहने के लिए यह नैपकिन वितरण किये गए हैं. उन्होंने बताया कि कोविड में स्वच्छ रहना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि ये महिलाएं सेनेटरी नैपकिन बाजार से नहीं खरीद सकती हैं. इसको देखते हुए सोशल डिस्टेंडिंग की पालना करवाते हुए गरीब बस्ती में भारत पेट्रोलियम की संगिनी सहेली एक कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को नैपकिन वितरण किए गए हैं.