कोटा.सांगोद विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह अक्सर अपने पत्र के जरिए राजस्थान की सरकार और मंत्रियों को ही घेरते नजर आते हैं. एक बार फिर उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. इस बार उनके निशाने पर हाल ही में भ्रष्टाचार में लिप्त मिले अधिकारी हैं.
विधायक भरत सिंह ने यह भी तंज कसते हुए लिखा है कि भ्रष्टाचार की पतंग राजस्थान में काफी ऊंची उड़ रही है. इसे ना तो देसी ना चाइनीज मांझा काट सकता है. यहां तक कि उन्होंने यह भी लिख दिया कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन देश में मौजूद है, लेकिन भ्रष्टाचार का कोई भी वैक्सीन नहीं है. अगर भ्रष्टाचार की कोई वैक्सीन बन सकती है तो वह भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार होते ही सेवा से बर्खास्त कर देना ही होगी. उन्होंने राज्य सरकार से यह भी मांग की है कि भ्रष्ट अधिकारियों के पोस्टर शासन सचिवालय व उनके गृह नगर के कस्बे चौराहे पर लगाया जाएं. ऐसा निर्णय सरकार कैबिनेट में पारित करे तो जनता में एक अच्छा संदेश जाएगा, जिससे राजस्थान सरकार का जीरो करप्शन का संकल्प भी पूरा होगा.
पढ़ें :गुर्जर नेता विजय बैंसला समेत 600 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज...