राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक की सीएम गहलोत को नसीहत, कहा- बयानों से नहीं रुकेगा भ्रष्टाचार, करना होगा ये काम

अवैध खनन से लेकर भ्रष्टाचार तक हर मुद्दे पर प्रमुख होकर अपनी सरकार को घेरने वाले कांग्रेस के विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री को कड़ा पत्र लिखा है. इस बार उन्होंने भ्रष्टाचारियों को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है.

कोटा न्यूज, kota news, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, Chief Minister Ashok Gehlot
सीएम के बयानों से नहीं रुकेगा भ्रष्टाचार- कांग्रेस विधायक

By

Published : Jun 25, 2020, 7:48 PM IST

कोटा. जिले की सांगोद विधानसभा सीट से विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री को कड़ा पत्र लिखा है. उन्होंने भ्रष्टाचारियों को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही पत्र में हवाला दिया है कि उन्होंने विधानसभा सत्र में भ्रष्टाचारियों को नौकरी से बर्खास्त करने के कानून बनाने का सुझाव भी दिया था.

इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र में लिखा है कि बढ़ते हुए भ्रष्टाचार पर आपने जो बयान दिया है, वह स्वागत योग्य है. लेकिन आप के बयानों से सुधार होने वाला नहीं है. जनता सख्त कार्रवाई की उम्मीद करती है. उन्होंने अंग्रेजी की कहावत का जिक्र करते हुए लिखा है कि "एक्शन स्पीक लाउडर देन वर्ड्स" यानी कि बयान से ज्यादा कठोर कार्रवाई की जरूरत है. नहीं तो यह भ्रष्टाचार आम आदमी को चैन से नहीं जीने देगा.

सीएम के बयानों से नहीं रुकेगा भ्रष्टाचार- कांग्रेस विधायक

पढ़ेंःUIT गुंडागर्दी कर पुलिस के सहारे मेरी जमीन पर देवनारायण योजना का काम करवा रही है : पूर्व विधायक गुंजल

मंत्री पर लगाया अखंड भ्रष्टाचार का आरोप

भरत सिंह ने अपने पत्र में हाड़ौती से ही आने वाले और एक मंत्री पर भी बिना नाम लिखे निशाना साधा है. विधायक ने मुख्यमंत्री गहलोत को संबोधित करते हुए पत्र में जिक्र किया है कि मंत्रिमंडल के एक सदस्य ने तो भ्रष्टाचार की सारी सीमा पार कर दी. मंत्री के भ्रष्टाचार से विभाग के उच्च अधिकारी भी परेशान हैं. उन्होंने मंत्री को भ्रष्ट बताते हुए तत्काल कार्यमुक्त करने की मांग की है.

पढे़ंःकोटा: कनवास SDM ने कार्रवाई कर 150 बीघा चारागाह भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

LED लाइट भ्रष्टाचार के आरोपी को CMO में लगाया

कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में हवाला देते हुए सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि कोटा जिला परिषद में एलईडी लाइट खरीदने का भ्रष्टाचार भाजपा शासन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुगल किशोर मीणा ने किया. उनके खिलाफ परिवाद मैंने खुद एसीबी में दर्ज करवाया. उसकी जांच भी चल रही है. लेकिन इसी अधिकारी को मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात किया है. ऐसे में इन हालातों में हम भ्रष्टाचार से किस तरह से मुकाबला करेंगे.

कोविड-19 से जीत जाएंगे पर भ्रष्टाचार हमें खत्म कर देगा

भरत सिंह ने लिखा है कि हाल ही में डीआईजी रेंज भरतपुर और शाहबाद के सहरिया विकास के एडीएम कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई हुई है. इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को भी तत्काल कार्यमुक्त करना चाहिए है. कोविड-19 का मुकाबला तो हम कर लेंगे मगर भ्रष्टाचार प्रजातंत्र को खत्म में कर देगा. ऐसे में इस पर भी कठोर कार्रवाई की जरूरत है. बता दें कि इससे पहले भी विधायक भरत सिंह बारां के अंता से विधायक और खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर कई बार निशाना साध चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details