सांगोद (कोटा). सीएफसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) विकास भाटिया ने डॉ पुरूषोत्तम मीणा की मौजूदगी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे. इससे क्षेत्र में ऑक्सीजन की किल्लत दूर होगी. वरिष्ठ प्रबंधक भाटिया ने बताया कि कंपनी ने अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए हैं. साथ ही आस-पास के गांवों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर गांवों को सेनिटाइज किया जा रहा है. चिकित्सा कर्मचारियों के माध्यम से गांवो के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.
लोकसभा स्पीकर की पहल पर मिली एम्बुलेंस
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर सांगोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक एंबूलेंस उपलब्ध कराई गई है. पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने बताया कि मरीजों की परेशानी पर सीएचसी सांगोद के लिए एक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. इसकी चाबी डॉ पुरूषोत्तम मीणा को सौंपी. यह एम्बुलेंस कोविड मरीजों को कोटा रैफर करने तथा अस्पताल से मरीजों को घरों पर पहुंचाने के लिए निशुल्क रहेगी. जिसके लिए हेल्पलाइन नम्बर पार्षद प्रवीण गर्ग 9460744317, पूर्व पार्षद हरिओम जांगिड़ 9929163841 और पार्षद रामावतार वर्मा 9414649652 के संपर्क से कार्य करेगी.
पढ़ें- लोगों की जिंदगी से खेल रहा कोटा हार्ट इंस्टिट्यूट, फिर लगा गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप