राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Sangeeta Beniwal In Kota: बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने शादी की उम्र को लेकर जताई आपत्ति, अलवर Rape Case को बताया निंदनीय - Sangeeta Beniwal on Rape With A Minor In Alwar

हाड़ौती दौरे पर आई राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल (Rajasthan Child Rights Commission President On Marriage Age) ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए शादी की बढ़ाई गई उम्र पर आपत्ति जताई है. साथ ही बेनीवाल ने अलवर दुष्कर्म मामले की भी निंदा की. अपने कोटा दौरे को रद्द कर बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष जयपुर के लिए रवाना हो गईं.

Sangeeta Beniwal In Kota
अलवर रेप कांड पर संगीता बेनीवाल ने रखी राय

By

Published : Jan 12, 2022, 12:18 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 9:57 PM IST

कोटा. राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष (Rajasthan Child Rights Commission President On Marriage Age) संगीता बेनीवाल बुधवार को हाड़ौती के दौरे पर थीं, लेकिन वो अपना दौरा बीच में छोड़कर कोटा से जयपुर के लिए रवाना हो गईं. उन्होंने अलवर में पीड़ित बालिका से हुए दुष्कर्म (Sangeeta Beniwal on Rape With A Minor In Alwar ) पर निंदा की और दुख जताया.

Sangeeta Beniwal In Kota

शादी की उम्र पूछ कर हो तय :ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि बालिकाओं की शादी की उम्र 18 से 21 वर्ष करने पर भी (Rajasthan Child Rights Commission President On Marriage Age) आपत्ति जताई. संगीता बेनीवाल ने कहा कि जनता से जुड़े किसी भी मुद्दे पर निर्णय लेने के पहले एक्सपर्ट और एनजीओ से बात करनी चाहिए. सरकार ने अचानक से इस तरह का फैसला कर दिया और कानून को आम जनता पर थोपने की तैयारी है. ग्रामीण इलाके के कई अभिभावक और लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्होंने इसे पूरी तरह से गलत बताया है.

बेनीवाल ने बताया कई बेटियां आगे शिक्षा प्राप्त नहीं करती और परिवार भी अगर गरीब हैं तो दो बेटियों की शादी कर देते हैं. हमने इस पर कई लोगों की सहमति और असहमति के लिए विशेषज्ञों से राय ली थी, सभी ने असहमति जताई है. अपना आपत्ति पत्र हम केन्द्र सरकार को भेजेंगे.

पढ़ें.तुंगा में महिला की हत्या का मामला: वारदात स्थल से बरामद लेडीज चप्पल से खुली वारदात

अस्पतालों में बच्चों को तीसरे लहर से बचाने के इंतजाम देखें (Sangeeta Beniwal On Child Health Care) :संगीता बेनीवाल ने कहा कि वे हाड़ौती के दौरे पर आई थीं. इनमें बारां, बूंदी, झालावाड़ और कोटा में बच्चों को कोविड-19 के तीसरी लहर से बचाने के इंतजाम देखे हैं. उनका कहना है कि राजस्थान में तीसरी लहर का अंदेशा है और यह दस्तक दे ही चुकी है. ओमीक्रोन का खतरा भी बना हुआ है. ऐसे में लगातार मामले सामने आ रहे हैं और बच्चों को भी खतरा इसमें बताया गया है. ऐसे में बाल आयोग अध्यक्ष होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाए. इसी के चलते मैंने वैक्सीनेशन से लेकर इलाज तक की व्यवस्था सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाकर देखी है. मैं कई जगह व्यवस्थाओं से संतुष्ट भी हूं, हालांकि कई जगह पर व्यवस्थाएं सुधारने के लिए भी निर्देशित किया है.

बढ़ते हुए क्राइम ग्राफ पर भी रखी राय :संगीता बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में बालिकाओं और बच्चों के खिलाफ आंकड़ों का जो नंबर बिल्कुल बढ़ रहा है, यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशीलता के चलते बढ़ा है. सीएम हर प्लेटफार्म पर यही बोलते हैं कि कोई भी फरियादी पुलिस स्टेशन पर आए तो खाली न जाए. उसकी रिपोर्ट लिखी जाए और उस पर कार्रवाई हो. राजस्थान ही देश में एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां पर हर व्यक्ति की प्राथमिकी दर्ज कर ली जाती है, इसीलिए बढ़ता हुआ आंकड़ा हमें दिखाई दे रहा है.

बेनीवाल आगे बोलीं हालांकि बच्चों और बालिकाओं के साथ हो रहे अत्याचार (Rape cases In Rajasthan) गंभीर हैं. सामाजिक चेतना के जरिए ही इन्हें कम किया जा सकता है. कितने भी नियम कानून बना ले इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी. उन्होंने अलवर व भरतपुर में नाबालिग से हुई घटनाओं की निंदा की.

पढ़ें: Gangrape In Jodhpur: बहन के दो देवरों ने किया सामूहिक दुष्कर्म..दोस्त भी वारदात में शामिल

पढ़ें: Rape Case in Baran : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, कई दिनों तक बनाया था हवस का शिकार

बाल कल्याण समिति को एकजुट रहने की सलाह :सर्किट हाउस में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कनीज फातिमा, सदस्य विमल चंद जैन, अरुण भार्गव, एडवोकेट आबिद हुसैन अब्बासी, मधु शर्मा से मुलाकात की. उन्होंने बाल कल्याण समिति सदस्यों से एकजुट होकर बच्चों की समस्याओं के लिए काम करने की अपील की. और मनमुटाव दूर कर एकजुट रहने की सलाह दी. इस दौरान सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक रामराज मीणा, बाल संरक्षण अधिकारी दिनेश शर्मा व चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर यज्ञदत्त हाड़ा मौजूद रहे.

अलवर रेप कांड से दहला राजस्थान :अलवर का ये दिल दहला देने वाला मामला है. मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोरी से (Minor raped in Alwar) दुष्कर्म के बाद आरोपी उसे तिजारा फाटक ओवरब्रिज पर फेंक कर चले गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को कब्जे में लेकर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 12, 2022, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details