रामगंजमंडी (कोटा).सुकेत कस्बे की नाबालिग के साथ हुए गैंग रेप मामले में शुक्रवार को पीड़िता से मिलने राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल सुकेत पहुंची. अध्यक्ष बेनीवाल सुकेत आने साथ ही, सबसे पहले सुकेत थाने पहुंची. वहां से पीड़िता के साथ हुए घटनाक्रम की सम्पूर्ण जानकारी रामगंजमंडी पुलिस उपाधीक्षक मनजीत सिंह से वार्ता कर ली.
जानकारी लेने के बाद बेनीवाल पीड़ित परिवार के घर पहुंची, जहां बेनीवाल ने पीड़ित परिवार के साथ हुई घटना में संवेदना प्रकट की. जल्द ही पीड़िता के साथ हुई घटना में पीड़िता को जल्द ही न्याय दिलाने और आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. बेनीवाल ने बताया, जिस तरह से बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, यह बहुत ही गंभीर मामला है. राजस्थान सरकार और बाल संरक्षण आयोग बच्ची के साथ है, जिस तरह से यहां की पुलिस विभाग ने सतर्कता रखते हुए बच्ची के साथ हुए घटनाक्रम में जितने भी आरोपी थे. उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बची हुई कार्रवाई भी जल्दी की जा रही है.