कोटा. जिले में अवैध बजरी का परिवहन करने वाले रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने माइनिंग विभाग के अधिकारी और कार्मिकों को ही कुचलने का प्रयास बुधवार को किया. रेत माफिया और खनन विभाग की टीम में घमासान बूंदी रोड पर हुआ है. हालांकि, गनीमत रही कि माइनिंग विभाग के अधिकारी इस घटना में बाल-बाल बच गए. उन्होंने बाद में कार्रवाई करते हुए ट्रेलर को भी जब्त कर लिया है.
जानकारी के अनुसार माइनिंग इंजीनियर राजेंद्र बलारा, फोरमैन गंगाधर मीणा और दिनेश अहीर रेत माफियाओं को पकड़ने के लिए बूंदी रोड पर थे. इसी दौरान अलसुबह अवैध ट्रेलर जाता दिखा. जब माइनिंग विभाग के लोगों ने इस ट्रेलर का पीछा कर उसे रुकवाने की कोशिश की तो एक अन्य गाड़ी में सवार बूंदी के ही सद्दाम और शकील सहित अन्य लोग वहां पर पहुंचे और उन्होंने माइनिंग विभाग के कार्मिकों पर ही वाहन चढ़ाने का प्रयास किया.