कोटा. जिले में कोरोना वायरस के अब तक 15 मरीज सामने आ चुके हैं. यह मरीज शहर के भीमगंजमंडी थाना इलाके के संजय नगर और मकबरा थाना इलाके के चंद्रघंटा निवासी हैं. इसके बावजूद भी एमबीएस अस्पताल प्रबंधन कोरोना को लेकर सतर्क नहीं है. इसका उदाहरण बुधवार को सामने आया जब चंद्रघंटा इलाके निवासी ही 65 वर्षीय एक बुजुर्ग को एमबीएस अस्पताल में लाया गया और उसे आते ही मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने उसे सांस की समस्या बताई थी. इसके बावजूद एमबीएस प्रबंधन ने गंभीरता से नहीं लिया. जबकि हो सकता है उस बुजुर्ग को कोरोना संक्रमण हुआ हो, क्योंकि उस इलाके के अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जो कि तबलीगी जमात के सदस्यों को कोटा लाने वाले ड्राइवर से संक्रमित हुए हैं.
पढ़ें-जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव
शव सौंपा तो परिजनों ने किया हंगामा