राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पीकर ओम बिरला की पहल, परीक्षा देकर संसद देख सकेंगे कोटा व बूंदी के स्टूडेंट्स...शुरू होगा 'समझ संसद की' अभियान - etv bharat Rajasthan news

स्पीकर ओम बिरला की पहल पर जल्द ही 'समझ संसद की' अभियान शुरू किया जाएगा. इसके अंतर्गत कोटा व बूंदी के स्टूडेंट्स एक विशेष परीक्षा देकर दिल्ली (Kota and Bundi student could see Parliament) जाकर संसद देख सकेंगे.

स्पीकर ओम बिरला की पहल
स्पीकर ओम बिरला की पहल

By

Published : Oct 13, 2022, 10:43 PM IST

कोटा. स्पीकर ओम बिरला अपने संसदीय क्षेत्र के बच्चों को संसद भवन का भ्रमण करवाने के लिए एक योजना (Speaker Om Birla initiative) लेकर आए हैं. इसके तहत कक्षा 6 से 12वीं तक में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को एक परीक्षा से गुजरना होगा. अभियान का नाम "समझ संसद की" दिया गया है. जिसमें परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को दिल्ली ले जाकर लोकतंत्र का सर्वोच्च मंदिर और अन्य महत्वपूर्ण स्थान (Kota and Bundi student could see Parliament) देखने को मिलेंगे.

यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नो यॉर कॉन्स्टीट्यूशन‘ के आह्वान पर शुरुआत किया गया है. इसमें देश की समृद्ध लोकतांत्रिक परम्पराओं, राष्ट्र निर्माण में महान नेताओं के योगदान, जनप्रतिनिधियों की भूमिका और संसद के कामकाज से अवगत करवाना है. लोक सभा की संस्था प्राइड और राजस्थान सरकार का शिक्षा विभाग आपसी समन्वय से परीक्षा आयोजित कराएंगे. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विद्यार्थी स्कूल में ही करवा सकेंगे. इसका पहला चरण 1 दिसम्बर को विश्व एकता दिवस के दिन होगा.

पढ़ें.आईएएस और आरएएस बनने का सपना होगा साकार, गांधी जयंती पर होगा प्रदेश स्तरीय स्कॉलरशिप टेस्ट... ऐसे करें रजिस्टर

इस चरण में सफल रहने वाले विद्यार्थी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे. दूसरे चरण में सफल रहने वाले विद्यार्थी अध्ययन दौरे पर दिल्ली जाएंगे. परीक्षा के दोनों चरणों के लिए अध्ययन सामग्री प्राइड की वेबसाइट pride.nic.in और डिजिटल संसद एप पर उपलब्ध रहेगी.

इसके अलावा स्कूल में शिक्षक भी विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में सहयोग करेंगे. प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को संसद व दिल्ली के कई स्थानों के दौरे के अलावा प्राइड की ओर से सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा. सभी को ई-पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट मिलेंगे. इस परीक्षा में विद्यार्थियों को तीन भागों में विभाजित किया है जिनमें 6 से 8, कक्षा 9 से 10 और 11वीं व 12वीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details