कोटा. सोमवार को कोटा यूनिवर्सिटी में सहज योग शिविर हुआ. छात्र-छात्राओं ने सहज योग की फाउंडर निर्मला माताजी के सामने बैठकर योग किया और सहज योग के बारे में जानकारियां हासिल की.
कोटा यूनिवर्सिटी में सहज योग शिविर कोटा यूनिवर्सिटी में 20 सालों से सहज योग करते आए पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया, कि हमारे देश के युवा भटक रहे हैं. उनको मार्ग में लाने का काम सहज योग ही कर सकता है. यही एकमात्र विधि है, जिसको पूरी दुनिया ने माना है. उन्होंने कहा, कि कोटा के युवाओं को भी योग का फायदा मिले, इसी उद्देश्य से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया.
पढ़ें: जयपुरः बिलवाड़ी घाटी में मिला नर कंकाल, प्रदीप जिलेवा के रुप में हुई पहचान
वहीं सहज योग समिति के सदस्य कपिल सोनी ने बताया, कि हमारा समाज, संस्कार और संस्कृति को छोड़कर इधर-उधर भटक रहा है और पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ रहा है. जबकि हमारी संस्कृति ही हमारी विरासत है. देश के युवा को हमारी संस्कृति से जोड़ने का काम सिर्फ योग ही कर सकता है.
कपिल सोनी ने ये भी कहा, कि सहज योग की फाउंडर निर्मला माताजी के सामने बैठकर योग का ध्यान करने पर हम हमारे चारों ओर एनर्जी को महसूस करते हैं. छात्र-छात्राओं ने सहज योग की बारीकियां भी सीखा, जिससे उन्हें मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी.