कोटा. सरकारी नौकरियों एवं शैक्षिणक संस्थाओं में प्रवेश के लिए बनाए जा रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रमाण पत्र के लिए लोगों को नगर निगम में चक्कर काटने पड़ रहे हैं. इसको लेकर लोगों में आक्रोश है. सोमवार को लोगों ने स्वास्थ्य अधिकारी को घेर कर हंगामा खड़ा कर दिया. लोगों का कहना है कि अधिकारी इधर से उधर भटका रहे हैं. वहीं फार्म पर स्वास्थ्य अधिकारी को साइन करने के लिए बोलने पर उन्होंने कहा कि मेरे अधिकार क्षेत्र में नही आता है.
निगम कार्यालय में EWS प्रमाण पत्र बनवाने आए लोगों का हंगामा, कहा- इधर-उधर भटका रहे अधिकारी - ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
कोटा नगर निगम में EWS प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए लोगों ने सोमवार को हंगामा खड़ा कर दिया. लोगों का कहना है कि 20 से 25 दिनों से अधिकारी उन्हें इधर से उधर भटका रहे हैं. कॉलेज फार्म जमा करने की आखिरी तारीख नजदीक आने से हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कोटा नगर निगम में सामान्य श्रेणी में आर्थिक आधार पर आरक्षण के प्रमाण पत्र के लिए करीब 15 दिनों से नगर निगम में चक्कर काटने के बाद सोमवार को लोगों में आक्रोश देखने को मिला. इस दौरान लोगों ने उप महापौर से मुलाकात की. जिसके बाद स्वास्थ्य निरीक्षक को मौके पर बुलाया गया और फार्म पर साइन करने को कहा, तो उन्होंने अधिकार क्षेत्र में नहीं आने की बात कहकर मना कर दिया. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुक्त साहब ने मुझे इसके लिए आदेश दिया है. इसको मैं समझूंगा और मेरे पास बहुत काम है.
वहीं लोगों ने बताया कि सामान्य श्रेणी में आर्थिक आधार पर आरक्षण के लिए प्रमाण पत्र बनाने के लिए 20 से 25 दिनों से नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं. यहां अधिकारी इधर उधर भटका रहे हैं. वहीं कई अधिकारी लंबी छुट्टियों पर चले गए है. कॉलेज फार्म जमा करने की आखिरी तारीख नजदीक आने से हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.