राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ओपीडी पर्ची सर्वर हुआ ठप, परेशान मरीजों ने किया हंगामा

कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटडोर पर्ची काउंटर पर सर्वर ठप होने से मरीज परेशान हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद अस्पताल अधीक्षक को ऑफ लाइन आउटडोर पर्ची बनाने के कहना पड़ा.

By

Published : Jul 22, 2019, 8:25 PM IST

कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटडोर पर्ची काउंटर पर सर्वर हुआ ठप, परेशान मरीजों ने किया हंगामा

कोटा. शहर के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटडोर पर्ची काउंटर का सर्वर अचानक बंद हो गया, जिससे लाइन में खड़े मरीजों ने हंगामा कर दिया. हंगामे को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक ने ऑफ लाइन आउटडोर पर्ची बनाने को कहा. बाद में तीन घंटे सर्वर बंद रहने के बाद दुरुस्त किया गया.

बताया जा रहा है कि सोमवार को आउटडोर पर्ची काउंटर पर अचानक सर्वर बंद होने से मरीजो की पर्चियां बनना बंद हो गई. वहीं, अस्पताल की दो दिन की छुट्टी के बाद मरीजों का अतिरिक्त भार पड़ने से भीड़ की स्थिति बन गई. इससे काफी देर खड़े रहने से उमस और गर्मी से बेहाल मरीजों ने हंगामा खड़ा कर दिया.

मरीजों ने बताया कि वैसे ही बारिश नहीं होने से उमस और गर्मी हो रही है. डॉक्टर को दिखाने के लिए भी घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है. एक मरीज का कहना था कि दो घंटे से लाइन में खड़े रहने के बावजूद सर्वर नहीं चला. जब तक आउटडोर पर्ची बनेगी, तब तक डॉक्टर उठ जाएंगे.

वहीं, अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि नया सॉप्टवेयर (आईएचएमएस) अभी काफी प्रॉब्लम कर रहा है, इसको दिखाकर जल्द दुरुस्त कर दिया जाएगा. ऑफ लाइन पर्चियां बनाने का आदेश दे दिया है.

कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटडोर पर्ची काउंटर पर सर्वर हुआ ठप, परेशान मरीजों ने किया हंगामा
जाहिर है, अस्पतालों में नया सॉप्टवेयर (आईएचएमएस) अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ मरीजों के लिए भी जी का जंजाल बना हुआ है. वहीं, मौसम परिवर्तन के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्याएं काफी बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details