कोटा. राज्य सरकार के निर्देश पर राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय भी आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं विद्यार्थियों की करवाएगा, लेकिन कॉलेज और विश्वविद्यालय नहीं खोले गए हैं. ऐसे में अब ऑनलाइन ही परीक्षाएं करवाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए परीक्षा करवाने के लिए एक प्रोफेशनल एजेंसी की सेवाएं राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय लेगा. जिसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
पढ़ेंःRAS परीक्षा इंटरव्यू मामले में बढ़ी शिक्षा मंत्री की मुश्किलें...डोटासरा, पूनिया, प्रभा और गौरव के खिलाफ इस्तगासा मंजूर
आरटीयू के वाइस चांसलर डॉ. आरए गुप्ता का कहना है कि बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी, मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी की परीक्षाएं मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन बेस्ड होगी. यह पूरा ध्यान रखा जाएगा कि विद्यार्थी किसी तरह की कोई नकल इसमें नहीं करें.
RTU आठवें सेमेस्टर की ऑनलाइन लेगा परीक्षा विद्यार्थी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी मोड) को घर बैठे ही दे सकते हैं या फिर वह किसी साइबर कैफे की मदद इसमें ले सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगस्त के तीसरे सप्ताह में यह परीक्षाएं करवाने की योजना है.
आरटीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. धीरेंद्र माथुर का कहना है कि आठवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों को तीन पेपर देने होंगे. प्रदेश भर में 16 हजार से ज्यादा बच्चे इसमें शामिल होंगे, जो कि करीब 100 से ज्यादा कॉलेज के हैं.
परीक्षा के पहले परीक्षार्थियों को मॉक टेस्ट भी करवाया जाएगा. उसके जरिए एक बार परीक्षार्थियों की ट्रेनिंग भी परीक्षा देने की हो जाएगी. साथ ही परीक्षा में किसी तरह कोई व्यवधान या समस्या आती है, उसकी भी जानकारी आरटीयू को पहले मिल जाएगी.
पढ़ेंःRPVT 2021 परीक्षा 19 सितम्बर को, आवेदन करने का एक और मौका, जानें पूरी डिटेल्स
कोविड-19 के चलते साल 2020 में भी आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय ने ली थी, लेकिन यह परीक्षाएं सितंबर 2020 में ऑफलाइन ही ली गई थी. जिसके विरोध में विद्यार्थियों ने मोर्चा खोल दिया था. ऑफलाइन परीक्षाओं के विरोध में सोशल मीडिया के जरिए स्टूडेंट्स में विरोध किया था.