कोटा. आरपीवीटी 2021 की फाइनल आंसर की (ANSWER KEY ) जारी कर दी गई है. इसके पहले जारी की गई प्रोविजनल उत्तर तालिका पर आपत्तियों के लिए एक जांच कमेटी गठित की गई थी. इस ग्रीवेंस कमेटी ने 11 प्रश्नों को एग्जाम पेपर से डिलीट किया है. उसके बाद फाइनल आंसर की जारी की गई है.
ग्रीवेंस कमेटी ने यह निर्णय आरपीवीटी 2021 के परीक्षार्थियों की दर्ज की गई आपत्तियों को स्वीकार करते हुए लिया है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि यह जानकारी आरपीवीटी के कन्वीनर ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन के तहत जारी की. देव शर्मा ने बताया कि 180 सवालों में से 11 का डिलीट किए जाना प्रश्नपत्र की गुणवत्ता पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है. इन प्रश्नों में या तो उत्तर एक से ज्यादा सही थे, या फिर उत्तर ठीक नहीं थे. ऐसे में प्रश्न पत्र को बनाने पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं.