कोटा. शहर में बदमाशों के हौंसले दिनों-दिन बुलंद होते नजर आ रहे है, जहां शहर में दिनदहाड़े एक पॉश इलाके में बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू की नोक पर मां और बेटी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया.
घटना के समय मां और बेटी घर पर अकेली थी, तभी बदमाशों ने महिलाओं के गले की चेन और कान के झुमके लूट लिए और मौके से फरार हो गए. घबराई महिलाओं ने दादाबाड़ी थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई. जिस पर दादाबाड़ी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. वहीं इलाके में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहें है.