कोटा.जिले में नदियां उफान पर है और कई बरसाती नालों में भी पानी सड़कों के ऊपर से बह रहा है. इसके बावजूद भी बुधवार को एक लापरवाह रोडवेज बस चालक ने नाले को पार करने का प्रयास किया , लेकिन बस बीच नाले में जाकर बंद हो गई. रोडवेज बस कोटा से इटावा की तरफ जा रही थी.
बता दें, यह पूरा मामला स्टेट हाईवे 1-ए पर बूंदी जिले के देईखेड़ा थाना इलाके के माखिदा का है, जिसमें करीब 5 फुट पानी था. बस कोटा से इटावा की ओर जा रही थी, तभी बस बरसाती नाले में फंस गई. मामले की सूचना पर देईखेड़ा थाना के कांस्टेबल सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को बुलाकर रेस्क्यू शुरू करवाया.
चालक की गलती से 2.30 घंटे अटकी रही 40 यात्रियों की सांसें पढ़ें- हाड़ौती में बिगड़े हालात : हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करने की तैयारी, बारां में कई गांव बने टापू, कोटा की 200 कॉलोनियां बनीं दरिया
स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत कर बस को रस्सियों के तारों से बांधकर खींचने की कोशिश की, जो सफल नहीं हो सका. इसके बाद सवारियों को आनन-फानन में रस्सियों के जरिए यात्रियों को बाहर निकाला गया.
ऐसे निकाला बाहर: स्थानीय लोग सबसे पहले रस्सियों के सहारे ड्राइवर की विंडो के नजदीक पहुंचे और एक-एक कर सवारियों को नीचे उतारा. इसके बाद पूरे रस्सी के सहारे स्थानीय लोग अपने पैर जमाए खड़े थे. इस तरह से करीब 40 सवारियों को सकुशल निकाल लिया गया.
लोगों को सकुशल बाहर निकाला बड़ा हादसा टला: इस दौरान अगर किसी भी व्यक्ति का पैर फिसल जाता तो वह इस नाले के तेज बहाव में बह सकता था. अगर पानी का तेज बहाव होता तो बस भी नाले में बह सकती थी वहीं, बस अभी सड़क के बीच में ही खड़ी है.