राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बदहाल सड़क पर हिचकोले खाती जिंदगी, 6 महीने से निर्माण कार्य बंद

खातोली-कैथूदा-सवाईमाधोपुर का मार्ग हाल बदहाल है. विगत 6 माह से निर्माण कार्य बंद होने से इस मार्ग की दशा नहीं सुधरी है, जिससे स्थानीय वाशिन्दों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, सीआरएफ योजना में स्वीकृत होने के बावजूद भी सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है.

कोटा की खबर, road construction, बदहाल सड़क
बदहाल सड़क पर सफर करना मुश्किल

By

Published : Dec 6, 2019, 9:50 AM IST

इटावा (कोटा).इटावा उपखंड क्षेत्र को सवाई माधोपुर जिले से जोड़ने वाला खातोली-कैथूदा-सवाई माधोपुर मार्ग पूरी तरह से जर्जर और बदहाल अवस्था में है. इस वजह से वाहन चालकों के आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इस क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों को आज भी इस बदहाली से राहत नहीं मिल पाई है. हालांकि, यह मार्ग सीआरएफ योजना में स्वीकृत है. लेकिन, विगत 6 माह से इस सड़क का निर्माण कार्य ठप्प पड़ा है, जिसके कारण ग्रामीणों की मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही है.

खातोली-कैथूदा-सवाई माधोपुर मार्ग का हाल-बदहाल

साथ ही बदहाल इस मार्ग पर सफर करना इतना मुश्किल है कि कई बार वाहन चालक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते है. रास्ते में ही वाहन जवाब दे जाते हैं. वर्तमान में इस मार्ग पर बारां, दिल्ली, बारां और जयपुर बसों के साथ खातोली से सवाईमाधोपुर के लिए निजी बसें भी चलती हैं.

इन बसों में सफर करने वालो का सफर भी आसान नहीं होता है. वहीं जब इस बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बजरी नहीं आने का हवाला देते हुए कहा कि 20 किमी तक सीसी सड़क बननी थी.

पढ़ें:कोटा : तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 90 लाख की अफीम समेत तीन अंतरराज्यीय तस्कर अरेस्ट

साढ़े 9 किमी का कार्य पूर्ण हो चुका है. जल्द इस कार्य को शुरू करवाने के प्रयास किये जायेंगे, वैसे ठेकेदार के निर्माण कार्य की अवधि पूर्ण हो चुकी है. लेकिन उसे सड़क निर्माण शुरू करने के लिए पाबंद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details