इटावा (कोटा).इटावा उपखंड क्षेत्र को सवाई माधोपुर जिले से जोड़ने वाला खातोली-कैथूदा-सवाई माधोपुर मार्ग पूरी तरह से जर्जर और बदहाल अवस्था में है. इस वजह से वाहन चालकों के आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों को आज भी इस बदहाली से राहत नहीं मिल पाई है. हालांकि, यह मार्ग सीआरएफ योजना में स्वीकृत है. लेकिन, विगत 6 माह से इस सड़क का निर्माण कार्य ठप्प पड़ा है, जिसके कारण ग्रामीणों की मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही है.
साथ ही बदहाल इस मार्ग पर सफर करना इतना मुश्किल है कि कई बार वाहन चालक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते है. रास्ते में ही वाहन जवाब दे जाते हैं. वर्तमान में इस मार्ग पर बारां, दिल्ली, बारां और जयपुर बसों के साथ खातोली से सवाईमाधोपुर के लिए निजी बसें भी चलती हैं.