सांगोद (कोटा).राजकीय काशीपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को आरएमआरएस की बैठक, सीएमएचओ भंवर सिंह तंवर की मौजूदगी में अस्पताल परिसर में सम्पन्न हुई. बैठक में अस्पताल में मरीजों की राहत को लेकर कई नई सुविधाओं में इजाफे के प्रस्ताव लिए गए, साथ ही कई व्यवस्थाओं में बदलाव भी किया गया. बैठक में अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं की गाज प्रभारी चिकित्सक पुरूषोत्तम मीणा पर गिरी.
दरअसल, सीएमएचओ ने डॉ. मीणा के स्थान पर हाल ही में अस्पताल में नियुक्त डॉ. रामचन्द्र पारेता को अस्पताल प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी. इससे पूर्व बैठक में ऑनलाइन पर्ची काउंटर पर मरीजों की कतार में लगने की परेशानी दूर करने के लिए दो काउंटर संचालित करने का प्रस्ताव लिया. बता दें कि मौजूदा समय में यहां एक ही पर्ची काउंटर होने से मरीजों को काफी देर तक पर्ची बनवाने के लिए कतार में लगना पड़ता है. बैठक में सदस्यों ने अस्पताल को सेटेलाइट चिकित्सालय का दर्जा दिलाने की मांग रखी. कई सदस्यों ने बताया कि रात्रि में अस्पताल के मुख्य दरवाजे को बंद कर दिया जाता है, जिससे रात्रि में आने वाले मरीज परेशान रहते हैं.