राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: राजकीय काशीपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को हुआ RMRS की बैठक का आयोजन - काशीपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

सीएमएचओ ने मंगलवार को काशीपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक ली. इस दौरान अस्पताल की सुविधाओं की जांच की गई. जिसमें कई सारी कमिया निकल कर सामने आई. बैठक में अस्पताल में मरीजों की राहत को लेकर कई नई सुविधाओं में इजाफे के प्रस्ताव लिए गए.

कोटा की खबर, RMRS meeting held, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
र्निदेश देते हुए सीएमएचओ भंवर सिंह तंवर

By

Published : Dec 11, 2019, 3:01 PM IST

सांगोद (कोटा).राजकीय काशीपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को आरएमआरएस की बैठक, सीएमएचओ भंवर सिंह तंवर की मौजूदगी में अस्पताल परिसर में सम्पन्न हुई. बैठक में अस्पताल में मरीजों की राहत को लेकर कई नई सुविधाओं में इजाफे के प्रस्ताव लिए गए, साथ ही कई व्यवस्थाओं में बदलाव भी किया गया. बैठक में अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं की गाज प्रभारी चिकित्सक पुरूषोत्तम मीणा पर गिरी.

सीएमएचओ ने ली आरएमआरएस की बैठक, किए उचित बदलाव

दरअसल, सीएमएचओ ने डॉ. मीणा के स्थान पर हाल ही में अस्पताल में नियुक्त डॉ. रामचन्द्र पारेता को अस्पताल प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी. इससे पूर्व बैठक में ऑनलाइन पर्ची काउंटर पर मरीजों की कतार में लगने की परेशानी दूर करने के लिए दो काउंटर संचालित करने का प्रस्ताव लिया. बता दें कि मौजूदा समय में यहां एक ही पर्ची काउंटर होने से मरीजों को काफी देर तक पर्ची बनवाने के लिए कतार में लगना पड़ता है. बैठक में सदस्यों ने अस्पताल को सेटेलाइट चिकित्सालय का दर्जा दिलाने की मांग रखी. कई सदस्यों ने बताया कि रात्रि में अस्पताल के मुख्य दरवाजे को बंद कर दिया जाता है, जिससे रात्रि में आने वाले मरीज परेशान रहते हैं.

पढे़ं:मंत्री धारीवाल के हैदराबाद एनकाउंटर बयान पर फेसबुक पर पोस्ट करने पर बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

इसके लिए बैठक में मुख्य दरवाजा राजभर खुलवाने और पशुओं की आवाजाही रोकने के लिए फाटक लगाने का प्रस्ताव लिया गया. वहीं नई सीबीसी मशीन के साथ नया पुरूष वार्ड बनाने को लेकर भी प्रस्ताव लिए गए. अस्तपाल में प्रसव चौबिस घंटे निर्बाध जारी रहे इसके लिए तीन नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी अस्पताल में लगाने के निर्देश दिए. कर्मचारी के अभाव में बंद पडी एक्सरे सुविधा को लेकर भी सीएमएचओ ने एक्सरे संचालन के लिए टेक्निशियन लगाने के निर्देश जारी करते हुए रात्रि में आपातकालीन स्थिति में आने वाले मरीजों से अच्छा व्यवहार रखने और ड्यूटी डॉक्टर को सीएचसी में ही बुलवाने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए. बैठक में ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभाकर व्यास, पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुशलपाल सिंह, अनिल मंगल आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details