रामगंजमंडी/कोटा.राजस्थान-मध्यप्रदेश बॉर्डर पर मध्यप्रदेश के वन विभाग अधिकारी की ओर से राजस्थान की भूमि खुदाई का सीमाज्ञान करने पहुंचे. बता दें कि राजस्थान बॉर्डर के किसानों की ओर से विवाद पर दोनों राज्यों के पटवारी और राजस्व विभाग अधिकारी भूमि का सीमाज्ञान करने पहुंचे.
दरअसल वन विभाग अधिकारियों से बिना सीमाज्ञान के पेड़ों को काटने और नुरपुरा गांव के किसानों के खेतों में खड़ी फसल को तहस-नहस करने पर हुए नुकसान पर मुवावजे की मांग पर किसानों ने आरोपियों पर उचित कार्रवाई की मांग की थी. इस मांग पर दोनों राज्यों के राजस्व विभाग के अधिकारी सोमवार को सीमाज्ञान करने मोके पर पहुंचे. मध्यप्रदेश के केथुली गांव पटवारी और गांधीसागर वन विभाग रेंजर आये लेकीन उनके पास कोई नक्शा नहीं था.
पढ़ेंःकांग्रेस की आईना महक दोबार बनीं कैथून नगर पालिका अध्यक्ष, सांगोद में भी कांग्रेस हुई विजयी
बता दें कि राजस्थान के रामगंजमण्डी राजस्व विभाग के कार्मिकों की ओर से तय नक्शा तकरीबन 5 घंटो तक फितो से जमीन को नापा गया. इसी दौरान उन्होंने पाया कि राजस्थान की सीमा में 50 मीटर भूमि पर मध्यप्रदेश के वन विभाग अधिकारी की ओर से खुदाई की गई है. लेकिन एम.पी.के कार्मिकों के पास नक्शा नहीं होने से कोई ठोस नतीजा नही निकला.