कोटा.शिक्षा नगरी कोटा में टूरिज्म बढ़ाने के लिए यहां पर काफी प्रयास नगर विकास न्यास और स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे हैं. करोड़ों रुपये के विकास कार्य कोटा में हो रहे हैं. ऐसे में जैसलमेर की सालिम सिंह की हवेली के तर्ज पर ही कोटा में भी उसका हूबहू रेप्लिका (Jaisalmer Architecture is Getting Ready in Kota) तैयार की जा रही है. नगर विकास न्यास ने जैसलमेर स्टोन पर खूबसूरत नक्काशी के साथ 5 मंजिला हवेली के मॉडल का निर्माण करवा रहा है.
जैसलमेर से आए कारीगर पत्थर पर बेजोड़ कलात्मक कारीगरी कर इस खूबसूरत इमारत को बनाने में जुटे हुए हैं. यह इमारत 17 मीटर उंची है, साथ ही इसकी लंबाई 9 गुना 12 मीटर है. इस आकर्षक मॉडल में पर्यटकों के लिए सीढ़ियां और लिफ्ट दोनों सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. इसमें कई जगह पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे. जैसलमेर की ओरिजिनल सालिम सिंह की हवेली पर लाइटिंग नहीं लगी हुई है. वह काफी पुरानी भी हो चुकी है, लेकिन कोटा में बन रहा उस हवेली के रिप्लिका में पूरी तरह से मल्टी करण लाइटिंग भी होगी. इसके लिए खुद आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया डिजाइन कर बना रहे हैं.
अभी 6 महीने और लगेंगे निर्माण में : सालिम सिंह की हवेली की रेप्लिका का निर्माण कार्य जून 2021 में शुरू करवाया था. जिसमें 7 करोड़ 35 लाख रुपये का वर्क ऑर्डर जारी किया गया था. यह निर्माण कार्य जून 2022 में पूरा होना है. हालांकि, इसमें समय लग सकता है. वर्तमान में भी करीब 6 महीने से ज्यादा का काम बाकी है. साइट के इंजीनियरों ने बताया कि स्ट्रक्चर निर्माण का 80 फीसदी काम पूरा हो गया है. वहीं, पत्थर की नक्काशी का काम (Architectural Scene in Kota) शुरू हुआ है, वह अभी 30 प्रतिशत ही हो पाया है. स्ट्रक्चर का काम पूरा होते ही पत्थर का काम शुरू कर दिया जाएगा.
केएसटी पर चार चांद लगाएगी यह हेवली : किशोर सागर तालाब की पाल पर यह हवेली बनाई जा रही है, जहां वैसे ही बड़ी संख्या में पर्यटक रोज घूमने आते हैं. ऐसे में केएसटी पर छत्र विलास गार्डन की तरफ बन रही हवेली भी चार चांद लगा देगी. केएसटी पर पहले से ही फाउंटेन और लाइटिंग के साथ बाराहदरी लोगों का मन मोह होती है. ऐसे में यह सालिम सिंह की हवेली भी नायाब होगी. एक तरफ जहां पर किशोर सागर तालाब की तरफ सेवन वंडर पार्क स्थित है, वहीं अब दूसरी तरफ यह सालिम सिंह की हवेली भी पर्यटकों को आकर्षित करेगी.
पढ़ें :SPECIAL : कोटा में तैयार हो रहे 7 वैकल्पिक मार्ग....शहर का ट्रैफिक होगा सुगम